How Many Days Thekua Can Be Stored: छठ पूजा का प्रसाद ठेकुआ ले जाना चाहते हैं अपने घर या हॉस्टल, तो अपनाएं ये स्टोरिंग टिप्स 

How Many Days Thekua Can Be Stored: छठ महापर्व का प्रसाद ठेकुआ करना चाहते हैं स्टोर, तो इस आर्टिकल में देखें ठेकुआ कितने दिन तक स्टोर किया जा सकता हैं.

By Priya Gupta | October 27, 2025 12:08 PM

How Many Days Thekua Can Be Stored: छठ पूजा भारत के बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी मनाया जाने वाला महापर्व है. यह सूर्य देव और छठी मैया की आराधना का पर्व है. इस पूजा में विशेष रूप से ठेकुआ का प्रसाद बनता है. छठ पूजा पर ठेकुआ बनाना बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है. जो लोग इस पर्व को मनाने के लिए बाहर से घर आते हैं, वे अपने हॉस्टल या बाहर रहने वाले जगह के लिए ठेकुआ ले जाते हैं. ठेकुआ स्वाद में मीठा और खस्ता होता है, ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में ठेकुआ को कितने दिनों तक स्टोर कर सकते हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं. 

ठेकुआ को कैसे स्टोर करें?

अगर आप अपने बाहर रहते हैं और घर से छठ पूजा का प्रसाद ले जा रहे हैं, तो इसे एक एयर टाइट डब्बे में रखें. इसके लिए आप कांच या प्लास्टिक का डब्बा भी चुन सकते हैं. 

ठेकुआ को कितने दिन तक रखा जा सकता है?

अगर आप ठेकुआ को एयर टाइट डिब्बे में रख रहे हैं, तो ये 2 से 3 हफ्तों तक ताजा रहता है. इसके लिए आप ध्यान रखें कि डब्बा पूरी तरह से बंद हो और नमी न लगे. 

ये भी पढ़ें: Chhath Puja Special: गुड़ और आटे से बनाएं छठ पूजा का महाप्रसाद, फॉलो करें ट्रेडिशनल ठेकुआ बनाने की रेसिपी

ये भी पढ़ें: Chhath Puja Khaja Recipe: घर पर बनाएं पारंपरिक खाजा प्रसाद, छठी मैया को अर्पित करें खास भक्ति के साथ को अर्पित करें खास भक्ति के साथ

ठेकुआ को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए क्या करें? 

  • ठेकुआ को हमेशा एयरटाइट कंटेनर में रखें. 
  • इसे किसी ठंडे और सूखे स्थान पर स्टोर करें.
  • स्टोर करने से पहले ठेकुआ पूरी तरह ठंडा होना चाहिए, जिससे डिब्बे में नमी न बने. 

ये भी पढ़ें: Happy Chhath Puja 2025 Sandhya Arghya Wishes: डूबते सूरज को अर्घ्य देकर मांगे सुख-समृद्धि, छठ महापर्व पर अपनों को भेजें संध्या अर्घ्य की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: छठ पूजा में जरूर शामिल किए जाते हैं ये फल, इनके बिना नहीं होती पूजा पूरी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.