Health Tips for Chhath Puja: छठ पूजा के उपवास में रखें सेहत का खास ख्याल, कमजोरी से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Health Tips for Chhath Puja: छठ पूजा व्रत के दौरान सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. जानें व्रत में कमजोरी और डिहाइड्रेशन से बचने के आसान हेल्थ टिप्स, ताकि आप पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ छठ पूजा मना सकें.

By Shubhra Laxmi | October 26, 2025 1:32 PM

Health Tips for Chhath Puja: छठ पूजा का व्रत सबसे कठिन और पवित्र व्रतों में से एक माना जाता है, जिसमें श्रद्धा के साथ-साथ शारीरिक शक्ति की भी जरूरत होती है. लगातार उपवास, पूजा की तैयारी और देर तक खड़े रहने से थकान, चक्कर या कमजोरी महसूस हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि आप इस पावन अवसर पर अपनी सेहत का भी ख्याल रखें. इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं छठ पूजा के दौरान एनर्जी बनाए रखने, डिहाइड्रेशन से बचने और शरीर को फिट रखने के आसान हेल्थ टिप्स, ताकि आप पूरे उत्साह और श्रद्धा से इस पर्व को मना सकें.

व्रत से पहले लें पौष्टिक भोजन

व्रत शुरू करने से पहले हल्का और पौष्टिक भोजन करना बहुत जरूरी है. इसमें दाल, चावल, हरी सब्जियां और फल शामिल करें ताकि शरीर में पर्याप्त ऊर्जा बनी रहे. ज्यादा तला-भुना या मसालेदार खाना न खाएं क्योंकि यह पाचन में दिक्कत पैदा कर सकता है.

डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पहले से बढ़ाएं पानी की मात्रा

व्रत के दिनों में पानी नहीं पिया जाता, इसलिए उससे पहले शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. आप नारियल पानी, नींबू पानी या फलों का जूस लेकर हाइड्रेटेड रह सकते हैं. इससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स बने रहते हैं और कमजोरी नहीं आती.

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: छोटे घर या फ्लैट में भी बनाएं छठ घाट, जानें आसान तरीका और टिप्स

फलों और ड्राई फ्रूट्स को शामिल करें

व्रत से पहले और बाद में आहार में मौसमी फल और ड्राई फ्रूट्स जरूर शामिल करें. इनमें नेचुरल शुगर और फाइबर होता है, जो शरीर को ऊर्जा देता है. खासकर खजूर, किशमिश और केला जैसे फल थकान दूर करने में मदद करते हैं.

पर्याप्त आराम और नींद लें

पूजा की तैयारियों में अक्सर नींद पूरी नहीं हो पाती, जिससे शरीर थका हुआ महसूस करता है. व्रत शुरू करने से पहले पर्याप्त नींद लें ताकि शरीर तरोताजा रहे. नींद से मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप से एनर्जी मिलती है.

तनाव से बचें और मन को शांत रखें

व्रत के दौरान मानसिक शांति भी बहुत जरूरी है. इसके लिए योग, ध्यान या गहरी सांस लेने जैसी तकनीकें अपनाएं. इससे पूजा में एकाग्रता बढ़ती है और थकान कम महसूस होती है.

व्रत के बाद हल्का और सादा भोजन करें

व्रत खोलते समय तुरंत भारी या मसालेदार खाना न खाएं. पहले थोड़ी मात्रा में फल या गुड़-चावल का सेवन करें, फिर धीरे-धीरे सामान्य भोजन लें. इससे पेट पर अचानक दबाव नहीं पड़ेगा और पाचन सही रहेगा.

ये भी पढ़ें: Chhath Puja Special: गुड़ और आटे से बनाएं छठ पूजा का महाप्रसाद, फॉलो करें ट्रेडिशनल ठेकुआ बनाने की रेसिपी

ये भी पढ़ें: Chhath 2025 Date: कल से आरंभ होगा छठ महापर्व, यहां जानें नहाय खाए से लेकर उषा अर्घ्य की सही तारीख

छठ पूजा के व्रत के दौरान हाइड्रेटेड रहने के लिए क्या करें?

व्रत से पहले पानी की मात्रा बढ़ाएं और नारियल पानी, नींबू पानी या फलों का जूस पिएं. इससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स रहते हैं और डिहाइड्रेशन से बचाव होता है.

छठ पूजा के व्रत से पहले एनर्जी बढ़ाने के लिए कौन से भोजन सही हैं?

व्रत से पहले हल्का और पौष्टिक भोजन करें जिसमें दाल, चावल, हरी सब्जियां और मौसमी फल शामिल हों. खजूर, किशमिश और केला जैसी चीजें शरीर को प्राकृतिक ऊर्जा देती हैं और कमजोरी नहीं होने देती.