Aloo Matar Sandwich Recipe: नाश्ते में बनाएं चटपटा ग्रिल्ड आलू-मटर सैंडविच, स्वाद ऐसा कि दिन बन जाए
आलू और मटर से बना यह चटपटा Grilled Aloo Matar Sandwich झटपट तैयार होने वाला परफेक्ट ब्रेकफास्ट है, जो स्वाद और सेहत दोनों का ध्यान रखता है.
Aloo Matar Sandwich Recipe: इस सर्दियों के सीजन में ट्राइ करें आलू-मटर ग्रिल्ड सैंडविच जो झटपट बन जाता है और खाने में भी बहुत टेस्टी लगता है. उबले मसालेदार आलू और हरी मटर से बनी सैंडविच स्टफिंग स्वाद में लाजवाब होती है, बच्चों को तो ये डिश बहुत पसंद आती है. इस रेसिपी की खास बात यह है कि इसे आप कम तेल में ग्रिल करके हेल्दी ट्विस्ट भी दे सकते हैं.
Grilled Aloo Matar Sandwich Recipe: ग्रिल्ड आलू-मटर सैंडविच कैसे बनाएं?
सामग्री (Aloo Matar Sandwich Recipe Ingredient)
- उबले आलू – 3 (मैश किए हुए)
- उबली हरी मटर – ½ कप
- बारीक कटा प्याज़ – 1
- हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी)
- अदरक – 1 छोटा चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
- हरा धनिया – 2 टेबलस्पून
- लाल मिर्च पाउडर – ½ छोटा चम्मच
- गरम मसाला – ½ छोटा चम्मच
- अमचूर या नींबू रस – स्वादानुसार
- नमक – स्वादानुसार
- ब्रेड स्लाइस – 8
- मक्खन – जरूरत अनुसार
- हरी चटनी / टमाटर सॉस – लगाने के लिए
ग्रिल्ड आलू-मटर सैंडविच बनाने की रेसिपी इन हिन्दी
एक बाउल में मैश किए हुए आलू और उबली मटर डालें. इसमें प्याज़, हरी मिर्च, अदरक, हरा धनिया और सभी मसाले मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें. अब ब्रेड स्लाइस पर मक्खन लगाएं, ऊपर से हरी चटनी फैलाएं और तैयार आलू-मटर की स्टफिंग रखें. दूसरी ब्रेड से कवर करें.
ग्रिलर या तवे को गरम करें और सैंडविच को दोनों तरफ से सुनहरा और क्रिस्प होने तक ग्रिल करें. चाहें तो बीच से काटकर गर्मागर्म सर्व करें.
इस ग्रिल्ड आलू मटर सैंडविच को गरम चाय या कॉफी के साथ परोसें इससे आपका नाश्ता बनेगा और भी खास.
Also Read: Rajma Sandwich Recipe: राजमा से बनाएं देसी स्टाइल सैंडविच इतना क्रीमी और मजेदार की सबको पसंद आएंगा
