Eggless Chocolate Chip Cookies: घर पर इस रेसिपी से बनाएं एगलेस चॉकलेट चिप कुकीज, बच्चों को खूब आएगा पसंद

Eggless Chocolate Chip Cookies: घर पर आप एक बार बच्चों के लिए टेस्टी एगलेस चॉकलेट चिप कुकीज जरूर बनाएं. यह कुकीज हर किसी को पसंद आएगा.

Eggless Chocolate Chip Cookies: कुकीज खाना सबसे अधिक बच्चे पसंद करते हैं. हालांकि बड़े लोग भी इसे चाय के साथ खूब चाव से खाते हैं. आज आपको एगलेस चॉकलेट चिप कुकीज बनाने की रेसिपी बताते हैं. इसे बनाने का तरीका बहुत ही आसान है. इसे आप एक बार बनाकर एयर टाइट डिब्बे में रख कर कई दिनों तक खा सकते हैं. चलिए जल्दी से इसे बनाने की रेसिपी बताते हैं.

एगलेस चॉकलेट चिप कुकीज बनाने की सामग्री

  • 1/3 कप – डार्क चॉकलेट चिप्स
  • 1/3 कप – मक्खन
  • 1/3 कप – लो कैलोरी स्वीटनर
  • 1 टी स्पून – वनीला एसेंस
  • 1 कप – मैदा
  • 1/4 टी स्पून – बेकिंग सोडा
  • 1/4 टी स्पून – बेकिंग पाउडर
  • 2-3 टेबल स्पून – दूध

यह भी पढ़ें: Red Velvet Cookies: चाय का बढ़ जाएगा स्वाद, घर पर फटाफट बना लें रेड वेलवेट कुकीज

एगलेस चॉकलेट चिप्स कुकीज बनाने का तरीका

  • इस कुकीज को बनाने के लिए पहले ओवन को 180 ° C पर प्रीहीट करें.
  • फिर एक कटोरे में मक्खन और कम कैलोरी वाले स्वीटनर को एक इलेक्ट्रिक बीटर का उपयोग करके लाइट होने तक अच्छे से फेंट लें.
  • अब आप इसमें वेनिला एसेंस डाले और अच्छी तरह मिक्स कर लें.
  • फिर आप मैदा, बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर को एक साथ अच्छी तरह से मिक्स करें.
  • इसके बाद डार्क चॉकलेट चिप्स और दूध डालकर अच्छी तरह मिलाकर डो तैयार करें.
  • अब आप इस तैयार डो को समान भागों में बांटकर बॉल्स का आकार दें और थोड़ा सपाट कर दें.
  • फिर आप इन कुकीज को बेकिंग ट्रे में लगा दें.
  • अब इस ट्रे को प्रीहीटेड ओवन में डालें और 10-12 मिनट तक बेक कर लें.
  • फिर आप इसे ओवन से निकाल कर ठंडा होने दें और फिर सर्व कर दें.

यह भी पढ़ें: Nimki Recipe: इस कुरकुरी निमकी से बढ़ जाएगा आपकी चाय का स्वाद, देर किए बिना नोट करें आसान रेसिपी

यह भी पढ़ें: Christmas Special Rose Cookies: त्योहार का मजा बढ़ाएंगे कुरकुरे क्रिसमस स्पेशल गुलाब कुकीज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >