White Socks Cleaning Tips: अब व्हाइट सॉक्स रहेंगे क्लीन और फ्रेश, आजमाएं ये आसान क्लीनिंग टिप्स

White Socks Cleaning Tips: सफेद कपड़ों के साथ ये दिक्कत सामने आती है कि ये जल्दी गंदे हो जाते हैं. कई बार धोने के बाद भी उन पर जिद्दी दाग बनी रहती है. सफेद सॉक्स को साफ करने के लिए आप इन आसान टिप्स की मदद लें.

By Sweta Vaidya | September 19, 2025 10:31 AM

White Socks Cleaning Tips: सफेद मौजे को अधिकतर लोग पहनना पसंद करते हैं. अकसर जब हम बाहर जाते हैं जैसे ऑफिस, जिम या बच्चे स्कूल जाते हैं तो सॉक्स को आमतौर पर पहना जाता है. सफेद कपड़ों के साथ ये दिक्कत सामने आती है कि ये जल्दी गंदे हो जाते हैं. कई बार धोने के बाद भी उन पर जिद्दी दाग या बदबू बनी रहती है, जिससे उन्हें पहनने में असहज महसूस होता है. इसलिए जरूरी है कि सॉक्स की सही देखभाल और सफाई की जाए जिससे वे लंबे समय तक टिकें और हमेशा फ्रेश बने रहें और चमक नई जैसी बनी रहे. तो आइए जानते हैं कुछ आसान और कारगर सॉक्स क्लीनिंग टिप्स. 

गर्म पानी का इस्तेमाल 

व्हाइट सॉक्स पर लगे जिद्दी दाग से छुटकारा पाने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल करें. आप गर्म पानी में नींबू को मिला दें. इसमें आप सॉक्स को डुबो कर कुछ देर के लिए रहने दें. इसके बाद आप इसे अच्छे से साफ कर लें. 

यह भी पढ़ें- Moringa Chilla Recipe: दिन की शुरुआत करें मोरिंगा चीला से, झटपट तैयार करें ये टेस्टी रेसिपी

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल 

सॉक्स को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. बेकिंग सोडा आसनी से मिल जाता है और मौजों की सफाई में असरदार है. इसको इस्तेमाल करने के लिए आप पानी में बेकिंग सोडा को मिक्स कर के घोल को तैयार करें. इसमें आप सॉक्स को डाल कर कुछ देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद आप इसे आप साफ कर लें. 

विनेगर का इस्तेमाल 

सॉक्स को साफ करने के लिए आप विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप पानी में सिरके और डिटर्जंट को मिक्स करें. इसमें आप सॉक्स को डाल दें और फिर आप इसे कुछ देर तक इसे इस घोल में रहने दें. इसके बाद आप इसे रगड़ कर साफ कर दें. 

सही तरह से ड्राई करें

कई बार मौजों में गंध आ जाती है इसका कारण है सॉक्स का सही तरह नहीं सूखना. गीले सॉक्स को छांव में हवा में ड्राई करें. ज्यादा तेज धूप में सॉक्स को सुखाने से बचें. धूप में बहुत देर रखने से कपड़ा सख्त और रंग फीका हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Chickpea Salad Recipe: क्रंची, फ्रेश और फ्लेवरफुल चना सलाद, आसानी से तैयार करें ये टेस्टी रेसिपी 

यह भी पढ़ें- Homemade Dry Fruit Chivda: क्रिस्पी, क्रंची और शानदार स्नैक, आसानी से तैयार करें ड्राई फ्रूट चिवड़ा