Do You Know: क्यों लेटे हुए इंसान को लांघने से मना करते हैं बड़े-बुजुर्ग? जानें हैरान करने वाले कारण

Do You Know: अक्सर हमने घर के बड़े-बुजुर्गों से सुना है कि लेटे हुए इंसान को लांघना शुभ नहीं होता. लेकिन उनके ऐसा कहने के पीछे कारण क्या है? आज हम आपको इसके पीछे छुपे प्रमुख कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं.

By Saurabh Poddar | September 28, 2025 9:20 PM

Do You Know: बचपन से हम अपने बड़े-बुजुर्गों से यह सुनते आए हैं कि कभी लेटे हुए इंसान को लांघना नहीं चाहिए. जब घर के बड़े ऐसा कहते हैं तो हमारे दिमाग में यह सवाल जरूर आता है कि वे ऐसा कह क्यों रहे हैं. जानकारों की या फिर घर के बड़ों की अगर मानें तो ऐसा करना काफी ज्यादा अशुभ होता है और अगर बार-बार ऐसा किया जाए तो जीवन में कई तरह की मुसीबतें भी आ सकती हैं. आज इस आर्टिकल में हम मान्यताओं के आधार पर बताने जा रहे हैं कि क्यों आपको लेटे हुए इंसान को लांघने से बचना चाहिए और अगर आपने लांघ दिया तो इसका परिणाम क्या हो सकता है. चलिए जानते हैं विस्तार से.

पैर होते हैं अपवित्र

मान्यताओं पर जाएं तो हमारे जो पैर होते हैं वे ही हमारे शरीर के सबसे अपवित्र अंग होते हैं. यह एक मुख्य कारण है कि घर के बड़े-बुजुर्ग हमेशा से कहते रहे हैं कि लेटे हुए इंसान को लांघने की गलती नहीं करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: आखिरी सांस तक इन लोगों को नहीं मिलती इज्जत, शर्मिंदगी और जिल्लत में बिताना पड़ता है जीवन

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: क्यों अपने ही बच्चों पर काबू नहीं रख पा रहे पैरेंट्स? जान लें बच्चे के बिगड़ने के पीछे के मुख्य कारण

रुक सकती है एनर्जी

मान्यताओं के अनुसार अगर आप अपने पैरों को किसी के सिर या फिर शरीर के ऊपर लेकर जाते हैं तो ऐसे में उसके शरीर में फ्लो होने वाली एनर्जी रुक भी सकती है.

रुक जाती है लंबाई

बड़े-बुजुर्गों की नजरों से देखें तो जब आप किसी लेटे हुए इंसान को लांघ देते हैं तो उसकी लंबाई रुक जाती है और वह सही से ग्रो नहीं कर पाता. बता दें यह कारण नैतिक और सामजिक ज्यादा है.

चोट लगने का रहता है खतरा

हमारे बड़े-बुजुर्ग इसलिए भी लेटे हुए इंसान को लांघने से मना करते हैं क्योंकि इस समय चोट लगने का खतरा ज्यादा होता है. किसी को चोट न लगे और न ही हानि हो इसलिए आपको गलती से भी लेटे हुए इंसान को लांघना नहीं चाहिए.

यह भी पढ़ें: Health Tips: देखते ही देखते घटने लगेगा बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल! लाइफस्टाइल में इन बदलावों को करने से आप रहेंगे फिट और हेल्दी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.