Dhanteras Special Bhog: धनतेरस पर मां लक्ष्मी और कुबेर जी होंगे खुश, जरूर चढ़ाएं ये स्पेशल भोग
Dhanteras Special Bhog: आज धनतेरस का पावन पर्व है. इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि और कुबेर जी की पूजा कर शुभ भोग अर्पित किया जाता है. लोग इस दिन नए बर्तन और सामान खरीदते हैं. आइए जानते हैं कि धनतेरस के दिन देवी-देवताओं को कौन-कौन से भोग लगाना चाहिए.
Dhanteras Special Bhog: आज धनतेरस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, इस दिन लोग नए बर्तन, चांदी और भी कई सारे सामान खरीदते हैं. धनतेरस का दिन दिवाली आने की शुरुआत मानी जाती है. इस पावन अवसर पर मां लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि और कुबेर जी की पूजा होती हैं. मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की कृपा पाने के लिए इस दिन घर में शुभ भोग और प्रसाद तैयार किया जाता है. इन प्रसादों से देवी-देवताओं को प्रसन्न किया जाता है, जिससे घर में सुख, समृद्धि और धन का वास बना रहे. आइए जानते हैं इस आर्टिकल में धनतेरस के दिन किन-किन चीजों का भोग लगाना शुभ माना जाता है.
मखाने की खीर चढ़ाएं
मखाने की खीर धनतेरस के दिन भोग लगाना शुभ माना जाता है. इसे दूध, मखाने, इलायची और सूखे मेवों से तैयार किया जाता है. ये खीर मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय मानी जाती है.
धनिया की पंजीरी का भोग लगाएं
धनतेरस के दिन धनिया की पंजीरी का प्रसाद बनाना शुभ माना जाता है. इसे धनिया पाउडर, घी और गुड़ या चीनी से बनाया जाता है. धनतेरस के दिन धनिया की पंजीरी का भोग लगाने से घर में समृद्धि का वास होता है.
मूंग दाल के लड्डू का भोग लगाएं
मूंग दाल के लड्डू प्रसाद में चढ़ाना अच्छा होता है. घी, मूंग दाल और गुड़ से बने ये लड्डू भगवान को भोग के रूप में अर्पित किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Happy Dhanteras 2025 Wishes: परिवार और दोस्तों को यहां से भेजें धनतेरस की हार्दिक बधाई
यह भी पढ़ें: Dhanteras Gold Jewellery Designs: सोने के दाम बढ़े, इससे पहले बनवाएं ये 7 ट्रेंडी ज्वेलरी डिजाइन
पंचामृत का भोग लगाएं
पंचामृत को हर पूजा में भोग लगाना शुभ माना गया है. इसे दूध, दही, शहद, घी और चीनी से बनाया जाता है. धनतेरस की पूजा में पंचामृत का विशेष महत्व होता है.
फलों का भोग जरूर लगाएं
भोग में ताजे फल रखना भी शुभ माना जाता है. ये पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक हैं. सेब, केला, अनार या मौसमी फल को आप भोग में चढ़ा सकते हैं. इससे घर में खुशी, समृद्धि और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.
