Chocolate Shake Recipe: मेहमानों और बच्चों को स्पेशल ट्रीट देने के लिए बनाएं चॉकलेट शेक

Chocolate Shake Recipe: बच्चों को अगर कोई ड्रिंक सबसे ज्यादा पसंद आती है, तो वह चॉकलेट शेक है. आज हम आपको इसे बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. इसे आप घर पर मेहमानों को भी ठंडा-ठंडा सर्व कर सकते हैं.

By Priya Gupta | September 4, 2025 2:55 PM

Chocolate Shake Recipe: मीठे और चॉकलेटी फ्लेवर से भरपूर ड्रिंक हर किसी को पसंद होता है. ऐसे में आप घर में रखी कुछ सामग्री को इस्तेमाल करके आसानी से चॉकलेट शेक बना सकते हैं. स्कूल से आने के बाद या फिर छोटे-मोटे सेलिब्रेशन पर बच्चों को खुश करने के लिए ये चॉकलेट शेक एकदम परफेक्ट ऑप्शन है. तो चलिए आज हम आपको इस लेख में आसानी से घर पर चॉकलेट शेक बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपने बच्चे या घर आए मेहमानों के लिए बनाकर स्पेशल ट्रीट दे सकते हैं.

चॉकलेट शेक बनाने के लिए सामग्री 

  • ठंडा दूध – 2 कप
  • कोको पाउडर – 2 बड़े चम्मच (या चॉकलेट सिरप)
  • चीनी पाउडर – 1 बड़े चम्मच (स्वाद अनुसार)
  • वैनिला आइसक्रीम – 2 बड़े चम्मच 
  • आइस क्यूब्स – 4-5
  • चॉकलेट सिरप – सजावट के लिए

यह भी पढ़ें- Dates Milkshake Recipe: एनर्जी से भरपूर, स्वाद में जबरदस्त, ट्राई करें टेस्टी खजूर मिल्क शेक 

यह भी पढ़ें- Pumpkin Flower Pakoda: चाय के साथ आलू के नहीं, खाएं कद्दू के फूलों के कुरकुरे पकौड़े, जानिए विधि

यह भी पढ़ें: Soya Chilli Recipe: वेज होते हुए भी देगा नॉनवेज जैसा स्वाद, घर पर बनाएं चटपटी सोया चिली

चॉकलेट शेक बनाने की विधि (Chocolate Shake Recipe In Hindi)

  • शेक बनाने के लिए एक ब्लेंडर में ठंडा दूध, कोको पाउडर/चॉकलेट सिरप, चीनी पाउडर और आइस क्यूब्स डालें. 
  • फिर इन सबको अच्छे से ब्लेंड करें. 
  • अब एक गिलास के किनारों पर चॉकलेट सिरप लगाकर उसमें तैयार हुए शेक डालें. 
  • इसके ऊपर से चॉकलेट सिरप या आइसक्रीम डालें. 
  • अब तैयार है आपका ठंडा-ठंडा चॉकलेट शेक. इसे आप तुरंत परोसें का टेस्ट का मजा लें. 

यह भी पढ़ें: Gud Rasgulla Recipe: चीनी के रसगुल्ले खाते-खाते हो गए है बोर, तो बनाएं गुड़ के रसगुल्ले, जानें विधि 

यह भी पढ़ें- Gulkand Recipe: अब बाजार से नहीं, घर पर बनाएं ताजी गुलाब की पंखुड़ियों से गुलकंद, जानें आसान रेसिपी

यह भी पढ़ें- Pineapple Raita: अनानास से बनाएं कुछ हटकर, ट्राई करें ये पाइनएप्पल रायता की रेसिपी