Children’s Day Decoration Ideas: बाल दिवस के खास मौके पर ऐसे सजाएं क्लासरूम, रंग बिरंगी सजावट देख बच्चे खुशी से झूम उठेंगे

Children’s Day Decoration Ideas: बाल दिवस के खास मौके पर बच्चों को खुश करने के लिए अगर आप क्लासरूम डेकोरेट करने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काम की हो सकती है. इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं स्पेशल क्लासरूम डेकोरेशन आइडियाज के बारे में.

By Sakshi Badal | November 10, 2025 6:37 PM

Children’s Day Decoration Ideas: बाल दिवस के खास मौके पर स्कूल में खास आयोजन किया जाता है. इस दिन को लेकर बच्चों में बड़ा उत्साह होता है. आम दिनों की पढ़ाई से हटकर इस खास दिन स्कूलों में खूब सारे गेम्स खेले जाते हैं. बाल दिवस पर बच्चों को खुश करने के लिए टीचर्स कई तरह के खेल प्रतियोगिता और पेंटिंग कॉम्पिटिशन का भी आयोजन करते हैं. इसी के साथ इस दिन क्लासरूम की सजावट का भी खास महत्व होता है. ऐसे में इस बाल दिवस पर स्कूल के क्लासरूम को सजाने के लिए आप यहां दिए गए डेकोरेशन आइडियाज को ट्राई कर सकते हैं. 

क्लासरूम को कैसे सजाएं? (Children’s Day Decoration Ideas)

इस दिन को और भी यादगार बनाने के लिए आप क्लासरूम को सुंदर तरीके से सजा सकते हैं. इसके लिए आप पेपर रिबन और गुब्बारों का इस्तेमाल करें. रंग-बिरंगे रिबन से आप आर्टिफिशियल फूल बनाकर भी दीवार पर लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Children’s Day Special Chocolate Donut Recipe: चिल्ड्रन डे पर बच्चों को करें सरप्राइज, घर पर बनाएं टेस्टी चॉकलेट डोनट

ब्लैकबोर्ड कैसे सजाएं? (How To Decorate Blackboard for Children’s Day)

बाल दिवस के मौके पर आप ब्लैकबोर्ड पर रंग-बिरंगे चॉक से हैप्पी चिल्ड्रन्स डे लिख सकते हैं. इसके साथ ही आप बाल दिवस के थीम वाली ड्रॉइंग ब्लैक बोर्ड पर बना लें. रंग बिरंग चॉक से बनाने पर यह और भी सुंदर लगेगा. इसमें आप बच्चों के लिए शुभकामनाएं भी लिख सकते हैं.

Happy children’s day, (ai image)

यह भी पढ़ें: Children’s Day Special Chocolate Cake: बाल दिवस पर बनाएं बच्चों का फेवरेट चॉकलेट केक, बिना ओवन के भी बनेगा सॉफ्ट

क्लासरूम वॉल को कैसे सजाएं? (Decoration Ideas For Children’s Day)

बाल दिवस को और भी खास बनाने के लिए आप बच्चों द्वारा बनाई गई बेस्ट पेंटिग्स को क्लासरूम की दीवार पर चिपका सकते हैं और इनमें से जो सबसे अच्छी पेंटिंग हो उसे सबसे ऊपर लगाएं और उस बच्चे को आखिर में प्राइज भी गिफ्ट कर सकते हैं. यह आइडिया बच्चों के लिए यह दिन और भी यादगार बनाएगा.

Classroom decoration for children’s day,(ai image)

यह भी पढ़ें: Children’s Day Celebration Ideas: बच्चों के चेहरे में मुस्कान लाने के लिए ऐसे मनाएं बाल दिवस, जानें बेस्ट सेलिब्रेशन आइडियाज

बच्चों की पेंटिंग से कैसे सजाएं? (Decoration Ideas For Children’s Day)

साल भर में बच्चों ने जो भी आर्ट क्राफ्ट किया हो उसे क्लासरूम की दीवारों और बुलेटिन बोर्ड पर लगा सकते हैं.

Kids painting for children’s day ,(ai image)

बुलेटिन बोर्ड को कैसे सजाएं ? (Children’s Day Decoration Ideas)

Decoration for children’s day 2025, (ai image)

बाल दिवस पर आप क्लासरूम के बुलेटिन बोर्ड को नए तरीके से सजाने के लिए यह ट्राई कर सकते हैं. इसमें उन ड्रॉइंग्स और पेंटिंग्स को लगाएं जो बच्चों ने खुद ही बनाई हो. साथ ही चारो तरफ से गुब्बारे और रिबन से भी सजा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Children’s Day Gift Ideas: बाल दिवस पर बच्चों को क्या गिफ्ट दें? हर उम्र के बच्चों के लिए यहां हैं सबसे प्यारे आइडियाज

यह भी पढ़ें: Children’s Day Gift Idea: बाल दिवस पर बच्चों को दें प्यार से बने ये 5 हैंडमेड गिफ्ट्स, देखकर खिल उठेगा उनका चेहरा

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.