Chanakya Niti: अगर किसी से शेयर की ये बातें तो मिट्टी में मिल जाएगी इज्जत, कमजोर समझकर समाज उड़ाने लगेगा मजाक

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया है जिन्हें आपको कभी भी किसी और के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। जब आप इन बातों को किसी और के साथ शेयर करते हैं तो समाज आपको कमजोर समझकर आपका मजाक भी उड़ा सकता है.

By Saurabh Poddar | December 15, 2025 8:12 PM

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय के सबसे ज्ञानी और विद्वान् पुरुष के तौर पर भी जाना जाता है. वे सिर्फ एक महान पॉलिटिशियन ही नहीं थे बल्कि उन्हें मानव स्वभाव की भी अच्छी समझ थी. मानवजाति की भलाई के लिए उन्होंने कई तरह की बातें कहीं थीं जो आज के समय में भी हमें सही रास्ता दिखाने का काम करते हैं. अपनी नीतियों में आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी बातों का भी जिक्र किया है जिन्हें आपको गलती से भी किसी और के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. चाणक्य कहते हैं अगर आपने इन बातों का जिक्र किसी और के साथ किया तो आपकी इज्जत मिनटों में मिट्टी में मिल जाती है. इसके अलावा समाज आपको कमजोर समझकर आपका मजाक भी बना सकता है. तो चलिए इन बातों के बारे में जानते हैं विस्तार से जिन्हें आपको गलती से भी दूसरों से शेयर नहीं करना चाहिए.

अपनी कमजोरियां और डर

आचार्य चाणक्य कहते हैं आपको अपनी कमजोरी और डर का जिक्र किसी और के सामने कभी भी नहीं करना चाहिए. कई बार सामने वाला इंसान उस समय तो आपका साथ दे रहा होता है लेकिन कई बार आपके इसी डर और कमजोरी का फायदा वह समय आने पर आपके खिलाफ ही उठा सकता है. जब आपकी कमजोरियों के बारे में किसी को पता चलता है तो वह आपको मेंटली भी कमजोर समझने लगता है. ऐसा होने की वजह से आपकी इज्जत कम होती है और साथ ही समाज आपको नजरअंदाज भी करने लगता है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: चेहरा देखकर जान सकते हैं किसी का स्वभाव और किस्मत, आचार्य चाणक्य से सीखें इंसान पहचानने का तरीका

अपने पैसों और आमदनी का जिक्र

आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको कभी भी अपने पैसों और आमदनी का जिक्र किसी और के साथ नहीं करना चाहिए. अगर आप अपनी सैलरी, सेविंग्स और प्रॉपर्टी का जिक्र किसी और के साथ करते हैं तो यह बिलकुल भी समझदारी की बात नहीं है. जब आप किसी और के साथ इन बातों को शेयर करते हैं तो सामने वाले के दिल में आपके लिए जलन की भावना बढ़ जाती है या फिर कई बार वे आपसे बेवजह की उम्मीदें भी रखने लगते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि लोग आपको पैसों के मामले में आंकने लगते हैं जिस वजह से समाज में आपकी इज्जत कम या फिर खत्म होती चली जाती है.

अपने भविष्य की प्लानिंग

आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको कभी भी अपने फ्यूचर की प्लानिंग किसी और के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. अगर आप ऐसी गलती करते हैं तो कई बार आपकी प्लानिंग सफल होने से पहले ही खराब भी हो सकता है. आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको अपने किसी भी कार्य को चुपचाप और शांतिपूर्वक पूरा करना चाहिए. अगर किसी को भी आपकी प्लानिंग के बारे में पता चलता है तो वह इनमें रुकावट डालने की कोशिश कर सकता है. आपकी इस गलती की वजह से आपको आपके मेहनत का भी पूरा फल नहीं मिल पाता है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: कब रिश्तों को बचाना चाहिए और कब उन्हें छोड़ देना चाहिए? चाणक्य की सीख आसान बनाएगी आपकी जिंदगी

अपने पारिवारिक झगड़ों का जिक्र

आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको कभी भी अपने पारिवारिक झगड़ों का जिक्र किसी और के साथ नहीं करना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो सिर्फ आपकी इज्जत नहीं बल्कि आपके पूरे परिवार की इज्जत मिट्टी में मिल जाती है. आचार्य चाणक्य कहते हैं अगर आपके परिवार किसी भी तरह की समस्या है तो उसे आपको अंदर ही अंदर सुलझा लेना चाहिए. अगर आप गलती से भी इन पारिवारिक बातों को किसी और के साथ शेयर करते हैं तो लोग आपका और आपके परिवार का मजाक भी उड़ा सकते हैं.

दूसरों की बुराई और पर्सनल बातें बताना

आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर आप दूसरों की बुराई या फिर दूसरों की बातें किसी और के सामने शेयर करते हैं तो समाज आप पर भरोसा करना छोड़ देते हैं. अगर आप दूसरों की बातें किसी और के सामने बताते हैं तो लोग आपकी इज्जत करना छोड़ देते हैं. आपकी यह छोटी सी गलती दूसरों की नजरों में आपको भरोसे के लायक नहीं छोड़ता है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: ऐसे पुरुष खुद ही उजाड़ देते हैं अपने घर-परिवार की खुशियां! जीवन में कभी नहीं मिलती सुख-शांति और समृद्धि

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.