Chanakya Niti: गलत न होते हुए भी सबसे ज्यादा धोखा खाते हैं इस तरह के लोग! कहीं आप भी तो नहीं इनमें से एक?

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ ऐसे लोगों का जिक्र किया है जो गलत न होते हुए भी सबसे ज्यादा धोखे का शिकार होते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं लोगों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

By Saurabh Poddar | December 11, 2025 8:58 PM

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय के सबसे ज्ञानी और बुद्धिमान व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता है. इन्होने अपने जीवनकाल के दौरान कई तरह की बातें बताई जो आज के समय में भी हमें सही रास्ता दिखाने और मुसीबतों से बचने का तरीका सिखाते हैं. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ ऐसे लोगों का भी जिक्र किया है जो लोग कई बार गलत न होने के बावजूद भी जीवन में कदम-कदम पर धोखा खा जाते हैं. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अक्सर आपको जो धोखा मिलता है वह आपकी आदतों और स्वभाव भी वजह से ही मिलता है. ऐसे में अगर आप धोखा खाने से बचना चाहते हैं तो आपको इनके बारे में मालूम जरूर होना चाहिए. तो चलिए उन लोगों के बारे में विस्तार से जानते हैं जिन्हें जीवन में सबसे ज्यादा धोखा मिलता है.

जरूरत से ज्यादा भरोसा करने वाले

आचार्य चाणक्य कहते हैं जो व्यक्ति हर किसी पर आंख बंद करके भरोसा कर लेते हैं उन्हें काफी जल्दी धोखा मिलता है. चाणक्य कहते हैं कि भरोसा करना अच्छी बात है लेकिन यह समझना और परखना भी उतना ही जरूरी है कि सामने वाले व्यक्ति पर भरोसा किया जा सकता है या फिर नहीं. कई बार ऐसा होता है कि सामने वाला आपसे मीठी बातें करके आपका भरोसा जीत लेता है, लेकिन मौका मिलते ही आपको सबसे पहले धोखा देता है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: चेहरा देखकर जान सकते हैं किसी का स्वभाव और किस्मत, आचार्य चाणक्य से सीखें इंसान पहचानने का तरीका

अपनी बातें और सीक्रेट्स सभी के साथ बांटने वाले

चाणक्य नीति के अनुसार जो भी लोग अपने दिल की बात, अपनी कमजोरियों या फिर अपने सीक्रेट्स हर किसी को बताते हैं वे काफी जल्दी धोखा खा जाते हैं. आचार्य चाणक्य कहते हैं जब किसी को भी आपकी कमजोरी का पता चल जाता है तो वह इसका फायदा जरूर उठाने की कोशिश कर सकता है. आपके साथ ऐसा न हो इसलिए आचार्य चाणक्य कहते हैं कि आपको अपने दिल की बातें या फिर सीक्रेट्स सिर्फ अपने तक रखनी चाहिए या फिर भरोसेमंद के साथ ही शेयर करनी चाहिए.

इमोशनल और तुरंत फैसला लेने वाले लोग

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि हद से ज्यादा इमोशनल व्यक्ति हमेशा दिल से फैसला लेते हैं दिमाग से नहीं. इस तरह के लोग काफी जल्दी दूसरों की बातों में आ जाते हैं और खुद उनकी जगह पर परेशानी में फंस जाते हैं. इस तरह के लोगों का धोखा खाना तय होता है क्योंकि इमोशंस में आकर ये गलत फैसले ही लेते हैं. अगर आप धोखा खाने से बचना चाहते हैं तो आपको कोई भी फैसला लेने से पहले अपने दिमाग को शांत कर लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: कब रिश्तों को बचाना चाहिए और कब उन्हें छोड़ देना चाहिए? चाणक्य की सीख आसान बनाएगी आपकी जिंदगी

लालच या मीठे वादों में जल्दी आ जाने वाले लोग

आचार्य चाणक्य की मानें तो धोखा वही मिलता है जहां लालच मौजूद होता है. आचार्य चाणक्य के अनुसार जो लोग भी बिना सोचे समझे लालच में आ जाते हैं, चाहे वह लालच किसी भी चीज का हो वे धोखेबाज लोगों का आसानी से शिकार बन जाते हैं. मीठे वादों और झूठी उम्मीदों से बचना जरूरी है, क्योंकि धोखा देने वाले लोग अक्सर इन्हीं बातों का इस्तेमाल करते हैं.

लोगों को जल्दी अच्छा समझ लेने वाले लोग

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो स्वभाव से काफी ज्यादा सीधे और प्यारे होते हैं. इस तरह के जो लोग होते हैं वे सभी को अच्छा समझते हैं. इन लोगों के लिए आचार्य चाणक्य कहते हैं कि दुनिया में हर इंसान एक जैसा नहीं होता है. वे कहते हैं हर वह इंसान जो आपको देखकर मुस्कुरा रहा है या फिर आपसे मीठी बातें कर रहा है वह आपका दोस्त नहीं है. अगर आप किसी को भी बेहतर तरीके से समझना चाहते हैं तो खुद को थोड़ा समय जरूर दें.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: ऐसे पुरुष खुद ही उजाड़ देते हैं अपने घर-परिवार की खुशियां! जीवन में कभी नहीं मिलती सुख-शांति और समृद्धि

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.