Snacks Ideas: बारिश हो या शाम का वक्त, मूड फ्रेश करने के लिए ट्राई करें ये टेस्टी स्नैक्स

Snacks Ideas: आप भी स्नैक्स में कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आप ये आइडियाज को ट्राई कर सकते हैं. बारिश और चाय के साथ इन स्नैक्स का स्वाद दोगुना हो जाता है. इन स्नैक्स का मजा आप पूरे परिवार के साथ लें.

By Sweta Vaidya | October 4, 2025 2:56 PM

Snacks Ideas: शाम के टाइम या बारिश के मौसम में चाय के साथ स्नैक्स मिल जाए तो मजा आ जाता है. मार्केट में कई तरह के स्नैक्स मिलते हैं पर घर पर बने स्नैक्स की बात ही कुछ और है. बरसात के मौसम में ताजा तैयार किया हुआ घर का स्नैक्स आपके मूड को फ्रेश कर सकता है. आप भी अगर स्नैक्स में कुछ स्पेशल खाना चाहते हैं तो आप ये स्नैक्स आइडियाज को ट्राई कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल से कुछ बेहतरीन स्नैक्स आइडियाज. 

प्याज के पकौड़े 

Pyaaz pakora ( ai image)

बारिश के मौसम पकौड़े खाने का अलग ही मजा होता है. पकौड़े में आप प्याज के पकौड़े को बना सकते हैं. बेसन में प्याज को मिक्स कर धनिया पाउडर, नमक और लाल मिर्च का पाउडर को डालकर बैटर तैयार कर लें. तेल में पकौड़े को फ्राई कर लें. ये क्रिस्पी पकौड़े को आप चाय के साथ लें. 

मखाना

Makhana snacks ( ai image)

क्रिस्पी मखाना भी शाम के टाइम के लिए एक बेहतरीन स्नैक्स है. आप इसे घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं और स्टोर कर के रख सकते हैं. आप मखाने को घी में रोस्ट कर लें और इसमें काली मिर्च का पाउडर डालकर बनाएं. 

फ्रेंच फ्राइज

French fries ( ai image)

आप आलू से कई तरह के स्नैक्स को बना सकते हैं. आप इससे फ्रेंच फ्राइज को तैयार कर सकते हैं. ये बच्चों को भी बहुत पसंद आता है. आप मसाला फ्राइज भी बना सकते हैं. आलू को लंबे-लंबे काट लें और अच्छे से धो लें. इसे आप पानी में उबाल लें. इसे पूरे तरीके से सॉफ्ट नहीं करना है. एक्स्ट्रा पानी को आप हटा दें और इसे फ्राई कर लें. आप नमक को इसके ऊपर डाल दें. इसे आप टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें. 

मसाला कॉर्न 

Masala corn ( ai image)

कॉर्न से आप मसाला कॉर्न को तैयार कर सकते हैं. आप कॉर्न को उबाल लें और इसमें आप लाल मिर्च, चाट मसाला, नमक और धनिया पत्ती को डाल दें. आप इसमें ऊपर से नींबू के रस को भी डाल दें. 

मोमोज 

Steam momo ( ai image)

बारिश या शाम के टाइम के लिए मोमोज एक परफेक्ट चॉइस है. स्पाइसी चटनी के साथ स्टीम या फ्राइड मोमोज खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं. आप मैदा से आटा गूंथ लें. आप मोमो की फीलिंग को तैयार कर लें. आप इसके लिए वेज, पनीर या चिकन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप मैदा से छोटी पतली रोटी बेलकर आप स्टफिंग को डालें और इसे स्टीम कर लें.

यह भी पढ़ें- Dosa Recipe Ideas: डोसा के हैं शौकीन, तो जरूर ट्राई करें ये 7 तरह के क्रिस्पी डोसा, खाने के बाद भूल नहीं पाएंगे इनका स्वाद

यह भी पढ़ें- Moong Dal Dahi Vada: इस स्पेशल रेसिपी से बनाएं सुपर सॉफ्ट और स्पंजी मूंग दाल दही वड़ा, खट्टा मीठा स्वाद जो जीत लेगा हर किसी का दिल

यह भी पढ़ें- Bread Recipe Ideas: सिंपल ब्रेड से तैयार करें ये लाजवाब डिशेज, ट्राई करें टेस्टी रेसिपी आइडियाज