Healthy Vrat Drinks: व्रत में पिएं ये 7 हेल्दी ड्रिंक्स, रहेंगे पूरे दिन हाइड्रेटेड और एनर्जेटिक

Healthy Vrat Drinks: व्रत के दौरान डिहाइड्रेशन और थकान से बचना चाहते हैं? जानें 7 हेल्दी व्रत ड्रिंक्स, जो आपको पूरे दिन हाइड्रेटेड, फ्रेश और एनर्जेटिक रखेंगे.

By Shubhra Laxmi | September 27, 2025 9:44 AM

Healthy Vrat Drinks: नवरात्रि या किसी भी व्रत के दौरान शरीर को एनर्जेटिक और हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी होता है. अक्सर व्रत में खाना सीमित हो जाता है, जिसकी वजह से थकान, कमजोरी और डिहाइड्रेशन होने लगता है. ऐसे समय में हेल्दी ड्रिंक्स न केवल शरीर को ताजगी देते हैं बल्कि दिनभर एक्टिव और फ्रेश भी रखते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि व्रत में क्या पिएं जिससे एनर्जी बनी रहे और सेहत पर भी कोई असर न पड़े, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आइए जानते हैं 7 हेल्दी व्रत ड्रिंक्स जो आपके उपवास को आसान और हेल्दी बनाएंगे.

Healthy Vrat Drinks

नारियल पानी

नारियल पानी व्रत के लिए सबसे आसान और हेल्दी ड्रिंक है. यह शरीर को तुरंत हाइड्रेशन और मिनरल्स देता है. नारियल पानी पीने से थकान कम होती है और एनर्जी बनी रहती है.

मखाना शेक

दूध और मखाने से बना शेक व्रत में ताकत और पेट भरने का एहसास देता है. इसमें प्रोटीन और फाइबर भरपूर होते हैं. यह दिनभर एनर्जेटिक रखने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें: Makhana Shake Recipe: नवरात्रि व्रत में भी पाएं स्वाद और एनर्जी का मजा, ट्राई करें मखाना शेक की आसान रेसिपी

ये भी पढ़ें: Sabudana Shake Recipe: व्रत में एनर्जी बढ़ाए ये टेस्टी और हेल्दी साबूदाना शेक, झटपट बनाएं

साबूदाना शेक

साबूदाना शेक व्रत में पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है. इसमें कार्बोहाइड्रेट की भरपूर मात्रा होती है जो तुरंत एनर्जी देता है. स्वादिष्ट और क्रीमी यह शेक उपवास के लिए बेहतरीन विकल्प है.

बादाम दूध

भिगोए हुए बादाम से बना दूध व्रत के दौरान ताकत बढ़ाने के लिए बेस्ट है. इसमें हेल्दी फैट और विटामिन भरपूर होते हैं. यह शरीर को स्ट्रॉन्ग और एक्टिव बनाए रखता है.

छाछ

व्रत में छाछ पीने से शरीर ठंडा और फ्रेश महसूस करता है. इसमें प्रोबायोटिक्स होते हैं जो पाचन को ठीक रखते हैं. यह हल्का और हेल्दी ड्रिंक है.

ये भी पढ़ें: Navratri Vrat Special: व्रत में साबूदाना खाने के 6 आसान तरीके, हेल्दी भी और टेस्टी भी, अभी ट्राई करें

फल स्मूदी

केला, सेब या पपीता जैसे फलों की स्मूदी व्रत के लिए बढ़िया ऑप्शन है. यह पेट को भरा हुआ रखती है और एनर्जी भी देती है. इसका स्वाद भी लाजवाब होता है.

नींबू पानी शहद के साथ

नींबू पानी शरीर को डिटॉक्स करता है और ताजगी देता है. अगर इसमें शहद मिलाया जाए तो यह पाचन को भी दुरुस्त रखता है. व्रत में यह एक हल्का और एनर्जी देने वाला ड्रिंक है.

ये भी पढ़ें: Navratri Day 6 Bhog Recipe: मां कात्यायनी को छठे दिन चढ़ाएं ये खास भोग, मिलेगा अपार सुख-समृद्धि

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.