The Bads of Bollywood: कौन है आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी? शो के स्क्रीनिंग में रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

The Bads of Bollywood: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों अपने नए वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर खूब सुर्खियों में है. इसी बीच शो के स्क्रीनिंग में पहुंची मॉडल और आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी. इसी बीच आइए लारिसा के बारे में जानते है.

By Shreya Sharma | September 18, 2025 6:10 PM

The Bads of Bollywood: आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्क्रीनिंग हाल ही में मुंबई के एनएमएसीसी में हुई. इस इवेंट में सबसे ज्यादा आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और ब्राजीलियन मॉडल-एक्ट्रेस लारिसा बोनेसी ने लाइमलाइट बटोरी है. रेड कार्पेट पर उनके ग्लैमरस अंदाज ने सभी को इंप्रेस किया और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और विडियोज तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस ने मजाकिया अंदाज में उन्हें “भाभी” भी कहकर बुलाना शुरू कर दिया. इसी बीच आइए लारिसा के बार में जानते है. 

लारिसा बोनेसी का करियर

लारिसा का जन्म 28 मार्च 1994 को ब्राजील में हुआ. उन्होंने मात्र 13 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने चीन, हांगकांग और थाईलैंड जैसे देशों में मॉडलिंग की है. 2011 में लारिसा मुंबई आकर भारत में अपने करियर को आगे बढ़ा रही हैं. सबसे पहले लारिसा ने फिल्म ‘देसी बॉयज’ के सुपरहिट गाने ‘सुबह होने ना दे’ में बैकग्राउंड डांसर के रूप में एंट्री की. इसके बाद ‘गो गोवा गॉन’ और साउथ इंडस्ट्री की फिल्म जैसे ‘थिका’ और ‘नेक्स्ट एंटी?’ में भी काम किया. हाल ही में लारिसा नेटफ्लिक्स की ‘पेंटहाउस’ और फिल्म ‘घाटी’ में दिखाई दी हैं. हालांकि अब तक उन्हें लीड रोल नहीं मिला.

म्यूजिक वीडियोज में भी छाई

लारिसा ने फिल्मों के अलावा बेनी दयाल के ‘आर यू कमिंग’, विशाल मिश्रा के ‘आओ ना’, और यो यो हनी सिंह के ‘सुपरस्टार’ जैसे कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम करके अपने डांस और ग्लैमरस अंदाज से लोगों का ध्यान खींचा. बता दें, लारिसा और आर्यन खान की डेटिंग को लेकर लंबे समय से अफवाहें उड़ रही हैं. आर्यन और लारिसा एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. सुहाना खान और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी लारिसा को फॉलो करती हैं. जब आर्यन की वेब सीरीज का पोस्टर लॉन्च हुआ, तब लारिसा ने उसे शेयर किया और एक नोट लिखा, जिससे अटकलें और तेज हो गई.

ये भी पढ़ें: Rise And Fall: एलिमिनेट हुई नूरिन शा ने धनश्री वर्मा पर लगाया ‘विक्टिम कार्ड’ खेलने का आरोप, कहा- ‘इमेज सुधारने आई हैं’

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के घर में मचा हंगामा, कुनिका सदानंद ने अभिषेक बजाज पर किया तीखा वार, कहा- ‘उसे अपनी लड़की कोई नहीं देगा’