टीवी की मशहूर और पसंदीदा एक्ट्रेस रुबीना के जीतने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं. बिग बॉस 14 में चैलेंजर्स की भूमिका निभाने वाली हिना खान ने भी रुबीना को विश किया. उन्होंने लिखा- ‘रूबी, रूबी, रुबीना…सुपर प्राउड है टीम हिना. मुबारक हो लव.’ सोशल मीडिया पर रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) के फैंस जीत का जश्न मना रहे हैं। टीवी जगत में भी खुशी का माहौल है। टीवी के सितारे लगातार रुबीना दिलाइक को जीत की बधाईयां दे रहे हैं. पर राहुल वैद्य के फैंस में मायूसी देखने को मिली है.
हिना खान को राहुल वैद्य के फैन्स ने इस तरह किया ट्रोल
आपको बता दें हिना खान ने सोशल मीडिया पर रुबीना के बाद राहुल वैद्य को भी बधाई दी, जिसपर राहुल के फैंस ने खूब तंज कसा है. एक फैन ने लिखा है नहीं चाहिए ट्विट. एक फैन ने लिखा है. एक फैन ने लिखा है आज मुझे वैसा ही एहसास हो रहा है जैसा आपको बिग बॉस 11 में हुआ था. आपको बता दें बिना बिग बॉस 11 का हिस्सा थी और वो भी शिल्पा शिंदे से हार गई थीं. आपको बता दें हिना ने राहुल वैद्य को एडवांस में शादी मुबारक कहा है. नवंबर 2020 में राहुल में बिग बॉस के घर में ही अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्रपोज किया था, तब से राहुल और दिशा की लव स्टोरी की चर्चा हो रही थी.
हिना ने हाल ही में इंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में पूरे किए 12 साल
हिना खान ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी, जिसके जरिए उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता भी हासिल की थी. हाल ही में इंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में 12 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वो केक के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर हिना ने कैप्शन लिखा है हिना के बेमिसाल 12 साल. इसी साल हिना खान की वेब सीरीज 'डैमेज्ड 2' भी रिलीज हुई थी.
'कसौटी जिंदगी के' की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था. इसके अलावा वह 'नागिन' के पांचवे सीजन में नागेश्वरी का रोल अदा करती नजर आई थीं. आखिरी बार वह सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर नजर आई थीं. बिग बॉस 14 में फैन्स को उनका गेम पसंद भी आया था.
Posted By: Shaurya Punj