30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ने रचा इतिहास, 3100 एपिसोड्स किए पूरे

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने इतिहास रच लिया है. शो ने पूरे 3100 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं. आपको बता दें इस हास्य शो की शुरुआत साल 2008 के 28 जुलाई से शुरू हुई थी. अब ये शो घर घर में चर्चित हो गया है. आपको बता दें शो ने हाल ही में अपनी 12 सालो की हास्यमय यात्रा पूरी कर, 13वें वर्ष में प्रवेश किया है.

सब टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने इतिहास रच लिया है. शो ने पूरे 3100 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं. आपको बता दें इस हास्य शो की शुरुआत साल 2008 के 28 जुलाई से शुरू हुई थी. अब ये शो घर घर में चर्चित हो गया है. आपको बता दें शो ने हाल ही में अपनी 12 सालो की हास्यमय यात्रा पूरी कर, 13वें वर्ष में प्रवेश किया है.

गुजराती भाषा की किताब से मिली प्रेरणा

तारक मेहता ने गुजराती भाषा में किताब लिखी थी ‘दुनिया ने ऊन्धा चश्मा’ और इसी से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो की प्रेरणा ली गई. इस टीवी शो में एक्टर शैलेश लोढ़ा तारक मेहता का किरदार निभाते हैं जिसकी वजह से लोग सोचते हैं कि असल तारक मेहता वही हैं जबकि ऐसा नहीं है. इस शो की ज्यादातर कहानी की प्रेरणास्त्रोत तारक मेहता की किताब ‘दुनिया ने ऊन्धा चश्मा’ ही है.

दर्शकों का चहेता है तारक मेहता का उल्टा चश्मा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा बड़े पैमाने पर दर्शकों की पसंद बना हुआ है. इस शो को फैमिली ऑडियंस काफी इंजॉय करते हैं. हालांकि, शो के दौरान, कई पात्रों ने पुराने एक्टर को रिप्लेस किया है. निर्मल सोनी और जेनिफर मिस्त्री जैसी कलाकारों ने वापसी की.

कुछ ऐसी है शो की कहानी

शो की कहानी मुंबई के गोकुलधाम की है जहां सभी लोग मिल-जुलकर रहते हैं. जेठालाल चंपकलाल गाड़ा एक व्यापारी हैं जिन्हें देर से उठना पसंद है. घर में और भी कई किरदार हैं जो अपनी अपनी शरारतों और अनूठी चीज़ों से शो को मजेदार बनाते हैं.

दिलीप जोशी को मिली शो के प्रसिद्धि

शो में जेठालाल चम्पकलाल गाड़ा का किरदार आज इतना लोकप्रिय हो चुका है कि इस किरदार को निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी को लोग असल जिंदगी में भी जेठालाल के नाम से जानते हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें