Roopa Ganguly: पंकज धीर के निधन पर भावुक हुईं रूपा गांगुली, कहा- ‘सेट के सबसे हैंडसम इंसानों में से एक थे’

Roopa Ganguly: बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले पंकज धीर के निधन के बाद रूपा गांगुली ने संवेदना व्यक्त की. उन्होंने बताया कि उन्हें पंकज धीर की बीमारी के बारे में जानकारी नहीं थी, जिस कारण वह बहुत हैरान है.

By Shreya Sharma | October 17, 2025 12:51 PM

Roopa Ganguly: बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज धीर का 15 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया. 68 वर्ष की आयु में कैंसर से लड़ाई लड़ने के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन के बाद महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली ने दुख व्यक्त किया. एनडीटीवी के साथ इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि यह खबर उन्हें उनके सह-कलाकार नितीश भारद्वाज ने दी थी. पंकज धीर, महाभारत सेट के सबसे हैंडसम इंसानों में से एक थे. 

मेरे सबसे हैंडसम दोस्त…

रूपा ने आगे कहा, “मैं यह नहीं सोच सकती कि इतनी कम उम्र में वह हमसे दूर चले गए. मुझे बहुत अफसोस है. मैं नहीं जानती क्या कहूं. मैंने पंकज से लगभग एक साल पहले टेक्स्ट के जरिए बातचीत की थी, लेकिन उन्होंने कभी अपनी बीमारी के बारे में नहीं बताया. मैं अक्सर उन्हें टेक्स्ट भेजती और कहती, ‘मेरे सबसे हैंडसम दोस्त’. वह हमेशा सभ्य और शांत स्वभाव के थे. वहीं पुणित इस्सर और फिरोज खान कभी-कभी शरारती रहते थे, लेकिन पंकज हमेशा खुद में एक स्थिर और रिजर्व्ड व्यक्ति रहे.”

पंकज धीर से टेक्स्ट पर होती थी बात

रूपा ने यह भी बताया कि उन्होंने आखिरी बार उन्हें सालों पहले मुम्बई में देखा था. कभी वह उनसे मिल पाते, तो कभी नहीं. लेकिन टेक्स्ट के जरिए हमेशा संपर्क में रहते थे. बता दें, पंकज धीर की महाभारत के अलावा प्रसिद्ध भूमिका ‘चंद्रकांता’ में राजा शिवदत्त के रोल के लिए भी याद किए जाते हैं, जो 1994-1996 के दौरान टेलीविजन पर चला. हाल ही में पंकज धीर कई टीवी धारावाहिकों में भी नजर आए, जिनमें ‘तीन बहुरानियां’, ‘राजा की आएगी बारात’, ‘रंग बदलती ओढ़नी’ और ‘ससुराल सिमर का’ शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime 3 Trailer Out: बड़ी दीदी के नए खेल का पर्दाफाश करेंगी मैडम सर, रिलीज हुआ ‘दिल्ली क्राइम 3’ का धांसू ट्रेलर

ये भी पढ़ें: Sonakshi Sinha: प्रेगनेंसी की खबरों पर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं 16 महीने से प्रेगनेंट हूं’