राम चरण बोले- RRR की ओपनिंग सीन करने में जितना समय लगा, उतने में अक्षय कुमार ने पूरी फिल्म कर ली…

राम चरण से जब RRR की ओपनिंग सीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अक्षय आमतौर पर 40 दिनों में एक फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेते हैं. जबकि आरआरआर के ओपनिंग सीन को ही शूट करने में हमलोगों को तकरीबन उतना समय लग गया.

By Budhmani Minj | November 14, 2022 11:20 AM

एसएस राजामौली ने हाल ही में एक कार्यक्रम में खुलासा किया कि आरआरआर 2 पर काम हो रहा है. अब साउथ एक्टर राम चरण ने फिल्म RRR के बारे में खुलकर बात की और खुलासा किया कि कैसे इसके फेमस ओपनिंग सीन को शूट करने में 35 दिन लगे. उन्होंने कहा कि एलर्जी होने के बावजूद उन्हें इतने समय तक धूल में काम करना पड़ा और अतीत में उनकी साइनस की सर्जरी हो चुकी है. राम चरण ने अक्षय कुमार के साथ हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2022 में हिस्सा लिया.

अक्षय 40 दिनों में एक फिल्म की शूटिंग कर लेते हैं

राम चरण से जब इसके ओपनिंग सीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अक्षय आमतौर पर 40 दिनों में एक फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेते हैं. जबकि आरआरआर के ओपनिंग सीन को ही शूट करने में हमलोगों को तकरीबन उतना समय लग गया. राम चरण ने कहा, “कुछ फिल्में इतने समय में खत्म हो जाएंगी, अक्षय सर ने 40 दिनों में एक फिल्म पूरी कर ली है.”

मुझे बचपन से ही धूल से एलर्जी है

राम चरण ने आगे कहा, “हमने लगभग 3000 से 4000 लोगों के साथ 35 दिनों तक सीन शूट किया. मुझे बचपन से ही धूल से एलर्जी है, वास्तव में मेरी साइनस की सर्जरी भी हुई थी. मेरी किस्मत देखो, मुझे 35 दिन धूल में काम करना पड़ा.”

पृथ्वीराज की शूटिंग 42 दिनों में की थी पूरी

बता दें कि, अक्षय कुमार ने फिल्म पृथ्वीराज को 42 दिनों में शूट किया गया था. इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई की थी. इसी फिल्म के बारे में बात करते अक्षय कुमार ने कहा था, “हमने 42 दिनों में फिल्म पूरी की. समय पर आओ और समय पर चले जाओ, फिर फिल्म समय पर पूरी हो जाती है. महामारी की वजह से फिल्म में देरी हुई, नहीं तो फिल्म बहुत पहले रिलीज हो जाती. अपने शूटिंग शेड्यूल का खुलासा करने के बाद अक्षय को ट्रोल किया गया और उनकी “प्रोफेशनल कमिटमेंट्स” पर सवाल उठाये गये. हालांकि अक्षय कुमार ने बार-बार अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स का बचाव किया है.

Also Read: राजकुमार राव की इतनी थी पहली सैलरी, घर के लिए की थी इन खास चीजों की शॉपिंग
यह अब भारतीय सिनेमा है

महामारी के बाद बॉक्स-ऑफिस पर फिल्मों के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बारे में बात करते हुए राम चरण ने कहा, “हम सभी को फिल्म निर्माण के स्तर पर भी पुनर्विचार और पुनर्गठन करना होगा. अच्छी फिल्में, अच्छी कहानियां लोगों को सिनेमाघरों तक ले जाएंगी. हम सब एक इकाई हो गए हैं. कोई दक्षिण या उत्तर नहीं है. यह अब भारतीय सिनेमा है. अब समय आ गया है कि हमारे सिनेमाघर हमारे राज्यों से आगे निकल जाएं. मुझे खुशी है कि यह अब सभी तक पहुंच रहा है. मैं गुजरात, बंगाल में निर्देशकों के साथ काम करना चाहता हूं.”

Next Article

Exit mobile version