Naagin 7: रियल या फेक? नागिन 7 के सेट से प्रियंका चहर चौधरी का वीडियो हुआ वायरल, फैंस के बीच मची हलचल
Naagin 7: नागिन 7 से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी अपने नागिन लुक में तैयार होती नजर आ रही हैं. हालांकि मेकर्स ने इसपर कोई बयान नहीं दिया है, साथ ही फैंस के बीच भी कई तरह की चर्चाएं हो रही है.
Naagin 7: टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित फैंटेसी शो नागिन 7 जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है. जैसे-जैसे शो की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इससे जुड़ी चर्चाएं और भी तेज होती जा रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है. यह वीडियो नागिन 7 के सेट का है और इसमें लीड एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी नागिन के अवतार में तैयार होती दिखाई दे रही हैं.
इंस्टाग्राम पर नागिन 7 से जुड़े कई फैन पेज बने हुए हैं जहां रोज नए अपडेट्स शेयर होते रहते हैं. इन्हीं में से एक पेज ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें प्रियंका चहर चौधरी को नागिन लुक में तैयार किया जा रहा है. वीडियो में उनके आसपास ग्रीन स्क्रीन लगा हुआ है. नीचे उनकी ड्रेस भी हरे कपड़े से ढकी हुई है ताकि शूटिंग के बाद ग्राफिक्स आसानी से ऐड किए जा सकें. इस वीडियो में प्रियंका का गेटअप देखते ही फैंस में उत्साह और भी बढ़ गया है.
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, कमेंट सेक्शन में बहस छिड़ गई. कुछ फैंस इसे 100% रियल मान रहे हैं और प्रियंका के नागिन लुक की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कई लोगों का कहना है कि यह वीडियो असली नहीं है. कुछ यूजर्स का दावा है कि यह वीडियो असल में ईशा सिंह के एक पुराने शो इश्क की दास्तान नागमणि का है और इस पर किसी ने एआई की मदद से प्रियंका का चेहरा लगा दिया है. हालांकि मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि यह फुटेज सच में नागिन 7 के सेट से है या सिर्फ एडिट किया हुआ वीडियो है.
शो 27 दिसंबर से टीवी पर टेलीकास्ट होगा. मेकर्स ने बताया है कि इस बार कहानी में नागिन को पहले से ज्यादा खतरनाक दुश्मनों का सामना करना पड़ेगा. इस सीजन में नागिन की लड़ाई राक्षसों और शक्तिशाली ड्रैगन से होने वाली है, जो कहानी को और भी रोमांचक बनाएगी. शो में प्रियंका चाहर चौधरी, करण कुंद्रा, ईशा सिंह, रिभू मेहरा, कुशाग्रे दुआ, निबेदिता पाल, आफरीन दबेस्तान जैसे कलाकार नजर आने वाले है.
ये भी पढ़ें: Sholay The Final Cut Trailer: एक बार फिर छाया जय-वीरू का जादू, रिलीज हुआ ‘शोले द फाइनल कट’ का धमाकेदार ट्रेलर
