माला बेचने वाली मोनालिसा अब बनेगी एक्ट्रेस, डेब्यू फिल्म से रोमांटिक वीडियो वायरल
Mahakumbh Monalisa: महाकुंभ से वायरल हुईं मोनालिसा अब फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी हैं. उनकी डेब्यू फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर से झरने में शूट किया गया रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के बदले अंदाज ने फैंस को हैरान कर दिया है.
Mahakumbh Monalisa: महाकुंभ में माला बेचते हुए वायरल हुईं मोनालिसा आज सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. अपनी कजरारी आंखों और सादगी भरे अंदाज से चर्चा में आईं मोनालिसा अब ग्लैमर की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. उनके फोटो, वीडियो और लुक्स सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं.
डेब्यू फिल्म से शुरू हुआ नया सफर
मोनालिसा को जल्द ही फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में देखा जाएगा. यह उनकी डेब्यू फिल्म है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म में मोनालिसा एक्टर अभिषेक त्रिपाठी के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन सनोज मिश्रा कर रहे हैं, जबकि अभिषेक के किरदार का नाम राज बताया जा रहा है.
झरने में रोमांटिक सीन ने खींचा ध्यान
हाल ही में मोनालिसा ने फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अभिषेक त्रिपाठी के साथ झरने के नीचे रोमांटिक सीन करती नजर आ रही हैं. दोनों का डांस और केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस वीडियो में मोनालिसा का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला, जिसे फैंस उनके बड़े ट्रांसफॉर्मेशन के रूप में देख रहे हैं.
म्यूजिक वीडियो में भी दिखा रोमांस
फिल्म के अलावा मोनालिसा एक म्यूजिक वीडियो दिल जानिया में भी नजर आने वाली हैं. इस गाने में वह एक्टर समर्थ मेहता के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखेंगी. गाना 8 जनवरी को रिलीज होगा. इसे लीजल राय ने गाया है, इसके बोल गगनदीप सिंह ने लिखे हैं और संगीत राजा हरभजन सिंह ने दिया है. गाने का टीजर पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
माला बेचने से एक्ट्रेस बनने तक का सफर
मोनालिसा महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचते हुए सुर्खियों में आई थीं. इसके बाद वह वायरल हो गई और देखते ही देखते उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर आने शुरू हो गए. आज वह ब्राइडल से लेकर ग्लैमरस फोटोशूट तक कर चुकी हैं.
अब मोनालिसा बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं और फैंस उन्हें एक्ट्रेस के रूप में देखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 19 की पार्टी में डांस का जलवा, गौरव-आकांक्षा ने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर मचाया धमाल
