सिया में अभिनय करते नजर आएंगे कटिहार के माधवेंद्र झा, जानें क्या है फिल्म की कहानी

डायरेक्टर मनीष मुंद्रा की फिल्म 'सिया' इन दिनों सुर्खियों में है. फिल्म में विनीत सिंह, पूजा पांडेय और माधवेंद्र झा अहम किरदार में है. निर्देशक मनीष ने बेहद संवेदनशील मुद्दे को पर्दे पर उतारा है.

By Divya Keshri | September 16, 2022 12:17 PM

डायरेक्टर मनीष मुंद्रा की फिल्म ‘सिया‘ आज रिलीज हो रही है. मनीष ने सिया के जरिए एक रेप सर्वाइवर को कहानी दिखाई है. फिल्म की नायिका सीता सिंह (पूजा पांडेय) अपने साथ हुए रेप के बाद दबंगों के खिलाफ न्याय के लिए लड़ने का फैसला करती है. बतौर निर्देशक मनीष ने बेहद संवेदनशील मुद्दे को पर्दे पर उतारा है.

जानें क्या है कहानी

फिल्म की नायिका का नाम सीता सिंह है जो एक छोटे शहर की लड़की हैं. उसके साथ एक विधायक के गुंडों द्वारा कई दिनों तक गैंगरेप किया जाता है. नायिका ताकतवर लोग और पुरुष प्रधान व्यवस्था के खिलाफ अकेले लड़ने का फैसला करती है. इस लड़ाई में उनका साथ विनीत सिंह देते हैं जो एक वकील की भूमिका में हैं.

माधवेंद्र झा ने निभाया है ये किरदार

इस फिल्म में कटिहार के बरमसिया निवासी माधवेंद्र झा भी एक महत्वपूर्ण किरदार को निभा रहे हैं. फिल्म में वह दबंग विधायक के छोटे भाई बने हैं और उनका किरदार निगेटिव है. प्रभात खबर से टेलिफोनिक वार्ता में माधवेंद्र झा इस फिल्म के बारे में बताते हैं, “यह फिल्म रेप जैसे जघन्य अपराध और रेप सर्वाइवर के प्रति समाज में जागरूकता और संवेदनशीलता पैदा करने की एक कोशिश है.”

डायरेक्टर मनीष मुंद्रा की फिल्में

गौरतलब है कि डायरेक्टर मनीष मुंद्रा मुंद्रा राजनीतिक क्राइम थ्रिलर के जरिए बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे है इससे पहले बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने मसान, न्यूटन, रामप्रसाद की तेरहवीं, आंखों देखी, कड़वी हवा जैसे फिल्में बनाई है. बता दें कि इस फिल्म की पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश की है लेकिन फिल्म देखते हुए आप भारत के हर गांव-शहर की कहानी को महसूस करेंगे.

Also Read: Jhalak Dikhla Jaa 10: परफॉर्मेंस देख भावुक हुए करण जौहर, रोक नहीं पाए आंसू, माधुरी दीक्षित ने ऐसा संभाला
माधवेंद्र झा ने इन फिल्मों में किया है काम

माधवेंद्र झा पिछले करीब एक दशक से बॉलीवुड में संघर्षरत हैं. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कई सारी भूमिकाएं निभाई हैं. झा ने ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’, ’99’, ‘ग्लोबल बाबा’ जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने स्टार प्लस के एक सीरियल ‘तू सूरज में सांझ पिया की’ में काम किया है. अपने अपकमिंग फिल्मों के बारे में झा ने बताया कि वह कुछ फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं जो अभी निर्माणाधीन हैं.