Anupama 29 December Twist: राही पर टूटा खतरों का पहाड़, दिवाकर की एंट्री ने बढ़ाया सस्पेंस, क्या करेगी अनुपमा?

Anupama 29 December Twist: अनुपमा टीवी सीरियल के आज के एपिसोड में एक साथ कई ट्वीस्ट देखने को मिलेगा. राही के साथ भी कुछ अजीब होने वाला है, जिससे वह पूरी तरह घबरा जाएगी. साथ ही अनुपमा और राही के बीच की बातें दिवाकर छिपकर सुन लेता है. पूरा अपडेट के लिए स्टोरी अंत तक पढे़ं.

By Aniket Kumar | December 29, 2025 11:53 AM

Anupama 29 December Twist: आज के एपिसोड में अनुपमा प्यार से राही से पूछती है कि क्या वह शर्ट प्रेर्णा को देने की बात से नाराज है. इसपर राही खुलकर कहती है कि उसे गुस्सा भी आ रहा है और अंदर ही अंदर डर भी लग रहा है. वह ये भी पूछ बैठती है कि अनुपमा प्रेरणा को “पी” कहकर क्यों बुला रही हैं. इस पर अनुपमा समझाती है कि शर्ट राही पर वैसी नहीं जमी, जैसी उम्मीद थी. राही मन की भड़ास निकालती है, लेकिन आखिर में मान लेती है कि उसकी परेशानी नफरत नहीं, बल्कि चिंता की वजह से है.

अनुपमा और राही का पीछा करता है दिवाकर

उधर ये सारी बातें सुनते हुए नहीं, बल्कि दूर से देखते हुए दिवाकर चुपचाप अनुपमा और राही का पीछा करता रहता है. वहीं दूसरी तरफ पराग ख्याति की बातों को सही मानता तो है, लेकिन वसुंधरा से सच छिपाता है. जैसे ही वसुंधरा कागजात देखने लगती है, पराग उन्हें छुपा देता है और यहीं से उसका शक गहरा जाता है. चॉल में भारती की रस्में चल रही होती हैं. माहौल खुशियों से भरा है, लेकिन राही वहां भी प्रेरणा को लेकर ताना मार देती है. अनुपमा तुरंत उसे रोकती है और जलन छोड़ने की सलाह देती है. लीला मजाक में प्रीत से कहती है कि अब उसकी भी शादी की बारी है. भारती भावुक हो जाती है, तब लीला और अनुपमा उसे शादी के बाद की जिंदगी के लिए प्यार से समझाती हैं.

अनुपमा को होता है अनहोनी का एहसास

इधर अंश अपने आने वाले बच्चे को लेकर परेशान रहता है, तभी अनुपमा का फोन उसे सुकून देता है. राही छोटी बातों पर चिढ़ जाती है, प्रेम उसे संभालता है और दोनों के बीच प्यारा सा पल आता है. लेकिन खुशी ज्यादा देर टिकती नहीं. जैसे ही प्रेम आइसक्रीम लेने जाता है, अनुपमा को अनहोनी का एहसास होता है. अगले ही पल दिवाकर पीछे से राही को पकड़ लेता है. राही डर से सन्न रह जाती है और इसी सस्पेंस भरे मोड़ पर एपिसोड खत्म हो जाता है.

यह भी पढे़ं: Anupama 28 December Twist: ईशानी दिखाएगी अपना असली रंग, अनुपमा की परवरिश पर सवाल, पलट जाएगी पूरी कहानी