Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्टार प्लस का लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के सोमवार, 26 जनवरी के एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. कहानी की शुरुआत परी और रणविजय के तलाक केस से होगी, जिसके चलते पूरा विरानी परिवार कोर्ट पहुंचेगा. परिवार को यह तो पता होगा कि परी की ओर से हेमंत केस लड़ेंगे, लेकिन रणविजय के वकील को लेकर सभी असमंजस में रहेंगे.
गौतम की कोर्ट में एंट्री
जैसे ही जज रणविजय से उसके वकील के बारे में सवाल करेंगे, तभी कोर्ट के मुख्य दरवाजे से गौतम की एंट्री होगी. गौतम को देखते ही पूरा विरानी परिवार हैरान रह जाएगा. यह सिर्फ एक वकील की मौजूदगी नहीं होगी, बल्कि ‘गोम्जी’ की वापसी होगी, जिसे परिवार वर्षों से नहीं देख पाया होगा. फ्लैशबैक के जरिए गौतम से जुड़े पुराने पल दिखाए जाएंगे, जो माहौल को भावुक बना देंगे. मिहिर, हेमंत से पूछेंगे कि क्या उन्हें गौतम के लौटने की जानकारी थी. इस पर हेमंत बताएंगे कि उन्हें सिर्फ इतना मालूम था कि गौतम विदेश में कानून की पढ़ाई कर रहा था, लेकिन उसके भारत लौटने या रणविजय का केस लेने की खबर उन्हें नहीं थी.
कोर्ट के बाहर मिहिर और हेमंत, गौतम से बात करने की कोशिश करेंगे. हालांकि, गौतम साफ कह देगा कि कोर्ट में निजी मामलों पर चर्चा नहीं की जा सकती. मिहिर उससे पूछेगा कि क्या वह सच में रणविजय जैसे इंसान का पक्ष लेगा. इस पर गौतम कहेगा कि वे बाद में बात करेंगे और फिलहाल कोर्ट की कार्यवाही को आगे बढ़ने देना चाहिए.
गौतम का बदला अंदाज
सुनवाई शुरू होते ही गौतम का बदला हुआ अंदाज सबको चौंका देगा. वह अपनी ही बहन परी से तीखे सवाल करेगा. वह परी और तुलसी के रिश्ते, उसके गोद लिए जाने की सच्चाई और पहले विवाह को लेकर सवाल उठाएगा. गौतम यह भी कहेगा कि परी ने पहले भी घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था और अब वही दोहराया जा रहा है. इसके साथ ही वह तुलसी पर आरोप लगाएगा कि वह हमेशा खुद को नैतिक रूप से श्रेष्ठ दिखाने की कोशिश करती हैं, चाहे इसके लिए उन्हें अपने बच्चों के खिलाफ ही क्यों न जाना पड़े.
एपिसोड का अंत तनावपूर्ण माहौल में होगा, जहां विरानी परिवार को यह एहसास होगा कि आने वाली लड़ाई सिर्फ कानूनी नहीं, बल्कि भावनात्मक भी होने वाली है.
यह भी पढ़ें: Border 2: ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की परफॉर्मेंस पर बहन ईशा देओल हुईं फिदा, कहा- यू आर द बेस्ट
