Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 January Episode: जलन में मायरा ने चुराए वाणी के जूते, सच जानकर अरमान का फूटेगा गुस्सा, अभिरा लेगी बड़ा फैसला

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 January Episode: ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब तक अभिरा, अरमान, मायरा और वाणी के बीच बढ़ता ड्रामा देखने को मिला है. 25 जनवरी 2026 के अपकमिंग एपिसोड में मायरा की जलन और बढ़ेगी, वाणी के जूते गायब होंगे और कहानी नया मोड़ लेगी.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 January Episode: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कहानी अब अभिरा और अरमान से आगे बढ़कर वाणी और मायरा के इर्द-गिर्द घूमने लगी है, जहां मासूम रिश्तों में जलन और इनसिक्योरिटी ने जगह बना ली है. अब तक शो में आपने देखा कि अभिरा हर हाल में मायरा और वाणी दोनों को बराबर प्यार देने की कोशिश कर रही है. लेकिन मायरा को यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा कि घर के सभी लोग वाणी पर इतना प्यार लुटा रहे हैं.

पहले अभिरा और अरमान वाणी को दुलारते नजर आए और फिर मायरा ने देखा कि विद्या भी वाणी को प्यार कर रही है. यही बात मायरा के दिल को तोड़ देती है और वह अंदर ही अंदर उदास रहने लगती है. आगे क्या होगा, आइए आज के एपिसोड की पूरी जानकारी देते हैं.

जूते और ड्रेसेस से जुड़ा इमोशनल ट्विस्ट

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कावेरी मायरा के लिए जूते लेकर आती है, जिसे देखकर मायरा बेहद खुश हो जाती है. लेकिन जैसे ही उसे पता चलता है कि कावेरी वाणी के लिए भी जूते लाई है, उसका मूड खराब हो जाता है. मायरा को अपने जूतों से ज्यादा वाणी के जूते पसंद आते हैं.

इसके बाद अभिरा भी मायरा के लिए ढेर सारी ड्रेसेस लेकर आती है और वाणी के लिए भी कपड़े लाती है. लेकिन यहां भी कहानी वही दोहराई जाती है कि मायरा को अपनी ड्रेसेस नहीं बल्कि वाणी की ड्रेस पसंद आ जाती है, जिससे वह फिर उदास हो जाती है.

मायरा को खुश करने में जुटी अभिरा

मायरा की उदासी देखकर अभिरा उसे खुश करने की पूरी कोशिश करती है. वह मायरा के लिए खुद ड्रेसेस सिलती है और अलग-अलग डिजाइन बनाती है. इसी दौरान अभिरा के हाथ में भी चोट लग जाती है, लेकिन मायरा का ध्यान अब भी सिर्फ वाणी की चीजों पर ही टिका रहता है.

तान्या और अंशुमन की कंपनी का संकट

शो की दूसरी कहानी में दिखाया जाएगा कि तान्या की वजह से अंशुमन की कंपनी को लाखों का नुकसान हो जाता है. इस मुश्किल वक्त में काजल अंशुमन को सलाह देती है कि वह कृष को एक मौका दे. तान्या काजल की बात मान लेती है, लेकिन कृष से कंपनी में आने के लिए इंटरव्यू देने को कहती है. यह सुनकर कृष भड़क जाता है, हालांकि काजल तान्या का ही साथ देती नजर आती है.

मायरा का सच आएगा सामने

आगे कहानी एक बड़ा मोड़ लेती है, जब वाणी के जूते अचानक गायब हो जाते हैं. जूते न मिलने पर विद्या वाणी को डांटती है, जिससे अभिरा परेशान हो जाती है और जूते ढूंढने में लग जाती है. इस दौरान अभिरा और अरमान पूरे घर में जूते तलाशते हैं, लेकिन उन्हें कहीं नहीं मिलते.

आखिरकार अभिरा को पता चलता है कि वाणी के जूते मायरा ने छुपाए हैं. यह बात जब वह अरमान को बताती है तो अरमान गुस्से में आ जाता है. हालांकि अभिरा उसे मायरा को डांटने से रोक देती है और समझाती है कि मायरा को डर है कि वे दोनों वाणी से ज्यादा प्यार करते हैं और उसे नजरअंदाज कर रहे हैं.

क्या मायरा से दूर हो जाएगी अभिरा?

अभिरा खुद भी इस बात से डरने लगती है कि कहीं मायरा उससे इमोशनली दूर न हो जाए. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अभिरा मायरा के दिल का डर दूर कर पाएगी या फिर यह जलन रिश्तों में और बड़ी दरार पैदा कर देगी.

यह भी पढ़ें- Prince Narula ने युविका चौधरी से शादी के 8 साल बाद अलग होने की रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोले- जिंदगी में मुश्किल दौर आता है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >