अजय देवगन के साथ हिंदी भाषा को लेकर हुई बहस पर किच्चा सुदीप ने दिया रिएक्शन, कहा-हम ऐसे शख्स हैं जो…

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप के बीच हिंदी के राष्ट्रभाषा होने को लेकर ट्विटर पर विवाद हुआ था.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 1, 2022 6:18 PM

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप के बीच हिंदी के राष्ट्रभाषा होने को लेकर ट्विटर पर विवाद हुआ था. विवाद तब शुरू हुआ जब सुदीप ने एक कार्यक्रम में कहा कि “हिंदी अब एक राष्ट्रभाषा नहीं है.” अभिनेता पर पलटवार करते हुए अजय ने ट्विटर पर उनसे पूछा कि साउथ इंडस्ट्री तब हिंदी में फिल्मों को क्यों डब करते हैं. अब एक नए इंटरव्यू में सुदीप ने इस विवादित बहस के बारे में बात की और कहा कि यह ‘अहंकार को लेकर नहीं’ था.

हम ग्रे के साथ समझौता नहीं करना चाहते थे

सुदीप किच्चा ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “अजय सर और मैं दो ऐसे शख्स हैं जिन्होंने इंडस्ट्री देखी है. उन्होंने मुझसे ज्यादा देखा है. हम बड़े हो गए हैं, हम समझते हैं कि क्या है. हम ब्लैक एंड व्हाइट के बारे में बात कर रहे थे, और हम ग्रे के साथ समझौता नहीं करना चाहते थे. बहुत सारे लोगों ने इस टॉपिक पर बात किया, लेकिन किसी ने हमें टैग नहीं किया. वे सिर्फ टॉपिक चाहते थे और उन्होंने इसे राजनीतिक रूप से हर जगह ले ली. और यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां हम दोनों नहीं हैं.”

इसलिए मैंने अंग्रेजी में जवाब दिया

उन्होंने आगे कहा, “उन्होंने मुझसे एक सवाल किया था और मैं उसका सम्मान करता था, मैं जवाब देना चाहता था. हालांकि वह हिंदी में आया… मैं हिंदी समझता था, लेकिन मैंने अंग्रेजी में जवाब दिया ताकि हर कोई समझ सके कि मैं क्या कहना चाह रहा था. बेशक, अजय सर ने पूरी बात की एक अलग व्याख्या की, लेकिन यह काफी उचित है. लेकिन मुझे एक बात भी कहनी थी, वह यह कि… यह अहंकार को लेकर नहीं था. अगर मैं उकसाना चाहता या अहंकारी होना चाहता, तो मैं पहले ट्वीट से ही अभिमानी होता. मुझे अपने तीसरे के लिए इंतजार नहीं करना पड़ा. लेकिन अगर मैं कन्नड़ में ट्वीट भेजता तो क्या होता? मुझे लगता है कि वह भी सम्मान करते थे.”

सुदीप ने हिंदी भाषा को लेकर कही थी ये बात

बता दें कि हाल ही में एक कार्यक्रम में किच्चा सुदीप ने कहा था, “आपने कहा था कि कन्नड़ में एक पैन इंडिय फिल्म बनाई गई थी. मैं एक छोटा सा सुधार करना चाहता हूं. हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रही. वे (बॉलीवुड) आज पैन इंडिया फिल्में कर रहे हैं. वे तेलुगु और तमिल में डबिंग करके (सफलता पाने के लिए) संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. आज हम ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो हर जगह जा रही हैं.” वह आरआरआर और केजीएफ चैप्टर 2 जैसी फिल्मों के संदर्भ में बोल रहे थे, जिन्हें हिंदी भाषी दर्शकों के साथ भी सफलता मिली है.

Also Read: सिंगर केके लंबे समय से एल्बम करना चाहते थे लॉन्च, लेकिन इस वजह से अधूरी रह गई ख्वाहिश
अजय देवगन ने दिया था जवाब

इसका जवाब देते हुए अजय ने अपने ट्वीट में सुदीप को टैग किया, जो पूरी तरह से हिंदी में लिखा गया था ‘किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन.’

Next Article

Exit mobile version