KBC 14: गलती से गुजरात की ये कंटेंस्टेंट बैठ गईं अमिताभ बच्चन की सीट पर, बिग बी ने दिया ऐसा रिएक्शन

सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें फिंगर राउंड जीतने के बाद फोरम मकाडिया मंच पर आती है और जल्दबाजी में हॉटसीट पर बैठने की जगह अमिताभ बच्चन की जगह जाकर बैठ जाती है. अमिताभ बच्चन उन्हें बड़े गौर से देखते हैं और बिना कुछ बोले हॉट सीट पर बैठ जाते हैं.

By Budhmani Minj | November 14, 2022 1:23 PM

KBC 14: महानायक अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति बेहद पसंद किया जानेवाला शो है. हर दिन शो में ज्ञान का भंडार तो बढ़ता ही है कई मजेदार किस्से भी सामने आते हैं. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन और कंटेस्टेंट के बीच होनेवाली रोचक बातचीत भी प्रशंसकों को बांधे रखती हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसने यूजर्स का ध्यान खींचा है. गुजरात के राजकोट से आईं कंटेस्टेंट फोरम मकाडिया गलती से बिग बी की कुर्सी पर बैठ जाती हैं और महानायक का रिएक्शन देखने लायक है.

अमिताभ बच्चन बैठे हॉट सीट पर

सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें फिंगर राउंड जीतने के बाद फोरम मकाडिया मंच पर आती है और जल्दबाजी में हॉटसीट पर बैठने की जगह अमिताभ बच्चन की जगह जाकर बैठ जाती है. अमिताभ बच्चन उन्हें बड़े गौर से देखते हैं और बिना कुछ बोले हॉट सीट पर बैठ जाते हैं. इसके बाद वो कहते हैं, ‘फोरम जी, मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं आज कितना खुश हूं जो मैं आज हॉट सीट पर बैठा हूं.”


कंटेस्टेंट का जवाब सुनकर महानायक ने दिया ऐसा रिएक्शन

बिग बी की ये बात सुनकर उन्हें एहसास होता है और वो कहती हैं कि, ”सब उल्टा फुल्टा हो रहा है.” इसके बाद अमिताभ बच्चन फिर कहते हैं, ‘आप थोड़ी विचित्र हैं, जाना था वहां, पहुंच गईं यहां.’ कंटेस्टेंट कहती हैं कि, सर ऐसे कंफ्यूज होकर मैं कहीं भी चली जाती हूं लेकिन पहुंचती सही जगह पर हूं.’ इस प्रोमो पर यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बता दें कि फोरम मकाडिया एक टैक्स इंस्पेक्टर हैं.

Also Read: राम चरण बोले- RRR की ओपनिंग सीन करने में जितना समय लगा, उतने में अक्षय कुमार ने पूरी फिल्म कर ली…
अमिताभ बच्चन की ऊंचाई सिनेमाघरों में हुई रिलीज

गौरतलब है कि, हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म ऊंचाई सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा, परिणीति चोपड़ा, सारिका और नीना गुप्ता हैं. इसकी कहानी तीन पुराने दोस्त की है जो अपने दिवंगत मित्र की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए निकल पड़ते हैं. इस फिल्म ने सूरज बड़जात्या की निर्देशक के रूप में उनकी आखिरी फिल्म प्रेम रतन धन पायो के सात साल बाद वापसी की. सभी स्टार्स इनदिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.

Next Article

Exit mobile version