कास्टिंग काउच पर टीवी की इस हसीना का बड़ा खुलासा, कहा- एक चैनल हेड ने कैमरे के सामने…

बिग बॉस 5 की विनर जूही परमार ने अपने कास्टिंग काउच अनुभव के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एक चैनल हेड ने समझौता करने के लिए कहा था. हालांकि एक्ट्रेस ने उसके ऑफर को ठुकरा दिया था.

By Divya Keshri | May 25, 2024 8:22 AM

कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन फेम टीवी एक्ट्रेस जूही परमार आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया है और सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 5 की विनर भी रह चुकी है. जूही हाल ही में वेब सीरीज ये मेरी फैमिली में नजर आई थी. इसमें वो एक मां के रोल में दिखी थी. अब एक्ट्रेस ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में बारे में बताया, जब उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था.


जूही परमार को झेलना पड़ा कास्टिंग काउच
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें कास्टिंग काउच के डरावने अनुभव से गुजरना पड़ा है. इसमें कई एक्टर्स का भी नाम शामिल है. कुछ दिन पहले ही मनीषा रानी और एक्ट्रेस माही विज ने कास्टिंग काउच पर एक्सपीरियंस शेयर किया था. Hauterrfly को दिए एक इंटरव्यू में जूही परमार ने बताया कि, जब वो सिर्फ 17 साल की थी, तब उन्हें काउच का सामना करना पड़ा था. एक चैनल हेड ने एक्ट्रेस को कैमरे के सामने बिकिनी पहनकर एक म्यूजिक वीडियो शूट करने के लिए कहा था. हालांकि एक्ट्रेस ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था.

तलाकशुदा और एक बेटी के पिता हैं सचिन श्रॉफ, इस वजह से जूही परमार संग टूटा था रिश्ता, अब बनेंगे फिर से दूल्हा

Munawar Fauqui हॉस्पिटल में एडमिट, अस्पताल के बिस्तर पर बेसुध लेटे दिखे स्टैंडअप कॉमेडियन, फैंस बोले- दुआ कर रहे


जूही परमार ने कही ये बात
उस समय चैनल हेड ने जूही परमार से कहा था, ”समझौता नाम का एक शब्द है, अगर तुमने ये नहीं किया तो तुमको लगता है कि तुम टिक सकोगी यहां पर?” एक्ट्रेस ने उसे जवाब देते हुए कहा कि वो समझौता करने के बजाय घर जाना ज्यादा पसंद करेगी क्योंकि वो अपने सिद्धांतों के खिलाफ नहीं जाएगी. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वो करीब दो साल बाद अपने कार में घूम रही थी और उसने उसी चैनल हेड को ऑफिस के बाहर देखा. तब एक्ट्रेस ने उसे कहा कि उन्होंने कोई समझौता नहीं किया और बहुत अच्छे से सर्वाइव कर रही है और अपने पैसों से गाड़ी भी ले ली. वहीं, उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2009 में सचिन श्रॉफ से शादी की. उनकी एक बेटी भी है. हालांकि उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला और दोनों ने साल 2028 में तलाक ले लिया.

Next Article

Exit mobile version