Bigg Boss कंटेस्टेंट Jasmin Bhasin ने कुछ दिखाया अपना जलवा, पर्पल आउटफिट में एक्ट्रेस को देखकर फैंस बोले Aly की लैला . . .

Jasmin Bhasin in purple dress, Jasmin Bhasin with aly goni: जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में अपनी एंट्री के बाद से ही खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इसके बाद ही सोशल मीडिया उन्हें फॉलो करने लगे हैं. बिग बॉस में जहां एक ओर उन्हें एली गोनी (Aly Goni) के रूप में अपना प्यार मिला है. वहीं, शो में हुए एक विवाद के कारण उनकी और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की दोस्ती भी टूट गई. इन दिनों जैस्मिन की फोटो बहुत वायरल होती हैं, किसी में वो खुद रहती हैं, तो किसी में वो एली गोनी के साथ दिखाई देती हैं. पिछले दिनों उन्होंने पर्पल आउटफिट में एक फोटोशूट करवाया है, उसी फोटोशूट की अगली कड़ी में उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर कि है, जिसमें उनकी खूबसूरती का निखार देखते ही बन रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2021 10:28 PM

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में अपनी एंट्री के बाद से ही खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इसके बाद ही सोशल मीडिया उन्हें फॉलो करने लगे हैं. बिग बॉस में जहां एक ओर उन्हें एली गोनी (Aly Goni) के रूप में अपना प्यार मिला है. वहीं, शो में हुए एक विवाद के कारण उनकी और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की दोस्ती भी टूट गई. इन दिनों जैस्मिन की फोटो बहुत वायरल होती हैं, किसी में वो खुद रहती हैं, तो किसी में वो एली गोनी के साथ दिखाई देती हैं. पिछले दिनों उन्होंने पर्पल आउटफिट में एक फोटोशूट करवाया है, उसी फोटोशूट की अगली कड़ी में उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर कि है, जिसमें उनकी खूबसूरती का निखार देखते ही बन रहा है.

फैंस कर रहे हैं धड़ाधड़ कमेंट

जैस्मिन की तस्वीर पर फैंस के मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक ओर जहां फैंस तस्वीर में एली को मिस कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक फैन ने लिखा है एली की लैला.

इसी पर्पल ड्रेस में लटकता प्राइज टैग बना मुसीबत

गौरतलब है कि जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का एक वीडियो कई सोशल मीडिया पेज पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जहां एक्ट्रेस की हंसी उड़वाई वहीं उनके चाहने वालों का खूब ध्यान भी खींचा. इस वीडियो में वह नई ड्रेस पहले नजर आ रही थीं, लेकिन गलती यह हुई कि वह अपनी इस नई ड्रेस का प्राइज टैग हटाना भूल गई थीं. उसी ड्रेस मे आज जैस्मिन ने एक फोटो शेयर की है.

नेहा कक्कड़ की आवाज में रिलीज हुआ जैस्मिन एली का वीडियो

वर्कफ्रंट की बात करें तो जैस्मिन इन दिनों वह अपने एक म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस गाने में वह अभिनेता और अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ नजर आ रही हैं. नेहा कक्कड़ की आवाज में गाया ये गाना रिलीज हो चुका है. कई दिनों से गाना यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा था. फैंस ने गाना ‘तेरा सूट’ में अली और जैस्मीन की जोड़ी को काफी पसंद किया. इस बीच शूटिंग के दौरान का एक BTS सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version