India’s Best Dancer 3 की जज गीता कपूर ने ‘मां’ कहे जाने पर किया रिएक्ट, बोलीं- ‘बताना मुश्किल है…’

इंडियाज बेस्ट डांसर 3 की जज गीता कपूर को मां का टाइटल मिला हुआ है. गीता ने कंटेस्टेंट से मिले प्यार और 'मां' कहलाने के बारे में बात करते हुए, यह आश्चर्यजनक है! मुझे नहीं पता कि मैंने इसके लायक होने के लिए क्या किया.

By Divya Keshri | May 13, 2023 3:17 PM

India’s Best Dancer 3: रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 3 (India’s Best Dancer 3) टीवी पर शुरू हो गया है. दर्शक इस शो पर जमकर प्यार बरसा रहे है. शो में बतौर जज गीता कपूर, सोनाली बेंद्रे और टेरेंस लुईस है. गीता को कंटेस्टेंट मां कहकर पुकारते है. हर कोई प्यार से उन्हें गीता मां बुलाता है. उन्हें मां सुनने पर कैसा महसूस होता है, इसपर कोरियोग्राफर ने रिएक्ट किया है.

मां कहलाने पर कैसा महसूस करती है गीता कपूर

इंडियाज बेस्ट डांसर 3 की जज गीता कपूर को मां का टाइटल मिला हुआ है. गीता ने कंटेस्टेंट से मिले प्यार और ‘मां’ कहलाने के बारे में बात करते हुए, यह आश्चर्यजनक है! मुझे नहीं पता कि मैंने इसके लायक होने के लिए क्या किया, लेकिन जब लोग मुझे ‘गीता मां’ कहते हैं, तो मैं जिम्मेदारी महसूस करती हूं. मैं विनम्र महसूस करती हूं.


गीता कपूर बोलीं- मेरे नाम से मां जोड़ने के लिए…

गीता कपूर ने कहा, मैं सम्मानित महसूस करती हूं, कि लोग मुझसे कहते है कि मैंने उन्हें किसी तरह का ज्ञान दिया है. लेकिन मैंने कभी किसी से यह नहीं कहा कि आप मेरे शिष्य हैं या आप मेरे गुरु हैं. मेरे नाम से मां जोड़ने के लिए बहुत आभार है. यह एक ऐसा एहसास है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. कुछ समय पहले गीता कपूर, कपिल शर्मा के शो में नजर आई थी. इस दौरान कपिल के शादी के सवाल पर टेरेंस ने कहा कि वो शादीशुदा लगते हैं. जिसपर जय भानुशाली कहते कि वो शादी करना ही नहीं चाहते. इसके बाद गीता कपूर कहती हैं, मैं बताऊं तेरे घर पर किसको देखा था. कपिल गीता से कुछ और डिटेल्स शेयर करने के लिए कहते हैं. वो कहती हैं कि, मैं नाम नहीं बता सकता हूं लेकिन एक दिन मैं इसके घर गई थी और मुझे एक लड़की दिखी थी. जय मजाक में कहते हैं मैं उस लड़की का नाम बता दूं, जिसके बाद गीता तुरंत कहती हैं- जय तेरी पोल खोलूं.

Also Read: शेखर सुमन के बेटे Adhyayan Suman का छलका दर्द, कास्टिंग निर्देशकों पर साधा निशाना, कहा- मैं एक…

Next Article

Exit mobile version