हॉलीवुड अभिनेता डेनियल क्रेग और उनकी पत्नी रशेल वीज ने अपने रिश्तों को हमेशा सुर्खियों से परे रखा है लेकिन ‘जेम्स ब्रांड’ के अभिनेता का मानना है कि शादी को बरकरार रखना एक कठिन काम है.
डेली एक्सप्रेस की खबरों के मुताबिक, पूर्व में अभिनेत्री फियोना लोउडोन के साथ दो साल तक शादीशुदा जिंदगी बिताने वाले 45 वर्षीय क्रेग वर्ष 2011 में वीज के साथ परिणय सूत्र में बंध गये थे.