Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में ये स्टार होता विलेन, लेकिन इस वजह से ठुकरा दिया ऑफर

अमन माहेश्वरी ने साझा किया था कि उन्हें 'गुम है किसी के प्यार में' विलेन का किरदार ऑफर किया गया था. हालांकि उन्हें अनुपमा में नकुल का किरदार ज्यादा पसंद आया और इसलिए उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया.

By Ashish Lata | July 6, 2023 9:07 AM

अमन माहेश्वरी इन-दिनों स्टारप्लस के मोस्ट वॉच सीरियल अनुपमा में नकुल का किरदार निभा रहे हैं. अब अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्हें इस रोल के अलावा ‘गुम है किसी के प्यार में’ विलेन का किरदार ऑफर हुआ था. हालांकि उन्होंने काफी सोच विचार के बाद अनुपमा को हां कह दिया. एक्टर ने गुम है किसी के प्यार को मना करने पर चुप्पी भी तोड़ी.

अमन को गुम है किसी के प्यार में ऑफर हुआ था विलेन का रोल

अमन ने साझा किया, “मुझे लीप के बाद ‘गुम है किसी के प्यार में’ विलेन की भूमिका के लिए संपर्क किया गया था. लेकिन मैंने अनुपमा को चुना और जब आप इतना हिट शो कर रहे हैं, तो मेरे पास कुछ और करने का कोई रास्ता नहीं है. हम पहले ही शो के हाई-वोल्टेज ट्रैक में फंस चुके हैं.” उन्होंने तेरी मेरी डोरियांन की पेशकश के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “तो अनुपमा से पहले, मुझे तेरी मेरी डोरियांन में गैरी का किरदार निभाने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन मैं कुछ अलग करना चाहता था और फिर अनुपमा का ऑफर आया और मुझे नकुल का रोल अच्छा लगा, तो मैंने झट से हामी भर दी.

अनुपमा में काम करने पर बोले अमन

जब अमन से उनके किरदार नकुल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि मुझे नकुल का किरदार निभाने का मौका मिला. मैं हमेशा एक ऐसा किरदार निभाना चाहता था, जिसमें मैं डांस कर सकूं, क्योंकि मैं एक ट्रेंड डांसर हूं. नकुल के साथ मुझे क्लासिकल सीखने का मौका मिला. डांस फॉर्म सीखना आसान नहीं है, लेकिन मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं शो के साथ एक नया डांस फॉर्म सीख सका.”

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी-ईशान के रोल के लिए शक्ति अरोड़ा-भाविका शर्मा चार्ज कर रहे हैं मोटी रकम