Gaurav Khanna New Project: ट्रॉफी जीतते ही चमकी गौरव खन्ना की किस्मत, अब इस खास शो में आएंगे नजर

Gaurav Khanna New Project: बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना की 2026 की शुरुआत धमाकेदार रही. ट्रॉफी जीतने के बाद अब उन्हें रिलायंस फैमिली शो होस्ट करने का बड़ा मौका मिला है, जिसे उन्होंने अपने करियर की खास उपलब्धि बतायी है. पढ़ें पूरी जानकारी…

By Aniket Kumar | January 5, 2026 3:39 PM

Gaurav Khanna New Project: 2026 की शुरुआत ‘बिग बॉस 19’ के विनर गौरव खन्ना के लिए काफी शानदार साबित हो रही है. ट्रॉफी जीतने के बाद से ही गौरव लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं और अब उनके खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. फैंस के बीच उनकी खुशी साफ नजर आ रही है. दरअसल, बिग बॉस जीतने के बाद गौरव ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जो तकनीकी कारणों से एक दिन में बंद हो गया था. हालांकि जब चैनल दोबारा रिकवर हुआ तो सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़ने लगे. इसी बीच अब गौरव को एक बड़ा और खास प्रोजेक्ट भी मिल गया है, जिसे लेकर उन्होंने खुद फैंस को जानकारी दी है.

इवेंट होस्टिंग करेंगे गौरव

गौरव खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि वह एक स्पेशल इवेंट को होस्ट करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई बार होस्टिंग कर चुके हैं, लेकिन इस तरह का इवेंट उनके लिए बिल्कुल नया और अलग है. गौरव के मुताबिक, इसकी स्क्रिप्ट काफी बड़ी है और तैयारी किसी परीक्षा जैसी लग रही है. खास बात यह है कि वह घोड़े पर सवार होकर मंच पर एंट्री करेंगे. इस इवेंट में दो शो होंगे और हर शो में करीब 40 हजार लोगों की भीड़ मौजूद रहेगी.

पहले भी गौरव को किया गया था अप्रोच

इसके साथ ही गौरव ने यह भी खुलासा किया कि वह रिलायंस फैमिली शो को होस्ट कर रहे हैं, जो हर साल धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन के मौके पर आयोजित किया जाता है. उन्होंने इसे अपने लिए सौभाग्य बताया और कहा कि पहले भी उन्हें इस शो के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन तब बात नहीं बन पाई थी. इस साल यह मौका मिलना उनके लिए बेहद खास है. हालांकि यह शो टीवी पर ऑन एयर नहीं होगा, लेकिन गौरव के लिए यह एक बड़ी निजी उपलब्धि है.

यह भी पढे़ं: Pawan Singh Wife Jyoti: तलाक के बीच पत्नी ज्योति सिंह का इमोशनल बर्थडे विश, फिर जीता फैंस का दिल