25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive: क्‍या मौनी रॉय को कभी रीयल लाईफ में धोखा मिला है? जानें एक्‍ट्रेस का जवाब

exclusive has naagin actress mouni roy ever got cheated on real life know the answer here bud: टीवी और फिल्म अभिनेत्री मौनी रॉय अक्‍सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. 'नागिन' एक्‍ट्रेस फ़िल्म 'लंदन कॉन्फिडेंशियल' से डिजिटल में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. वो इस फ़िल्म में रॉ एजेंट की भूमिका में है. इस शुक्रवार ये फ़िल्म ज़ी 5 पर 18 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Mouni Roy Interview: टीवी और फिल्म अभिनेत्री मौनी रॉय अक्‍सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस फ़िल्म ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ से डिजिटल में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. वो इस फ़िल्म में रॉ एजेंट की भूमिका में है. इस शुक्रवार ये फ़िल्म ज़ी 5 पर 18 सितंबर को रिलीज हो रही है. उनकी इस फ़िल्म और करियर पर उर्मिला कोरी की बातचीत…

डिजिटल माध्यम पर शुरुआत को कैसे देखती हैं?

पहली हर चीज़ बहुत खास होती है. मैं बहुत ही उत्साहित हूं. मौजूदा समय ऐसा है कि डिजिटल माध्यम मनोरंजन के लिए सबसे ज़्यादा इस्तेमाल हो रहा है. मैं अपने सभी फैंस से कहूंगी कि वो मुझे यहां भी सराहे.

यह फ़िल्म कोविड 19 पर चीन की भूमिका पर है बहुत कम समय में यह फ़िल्म बनी है?

जब महामारी शुरू हुई थी. उस वक़्त ही लंदन कॉन्फिडेंशियल का मुझे आफर आया था. आप एक महीने में स्क्रिप्ट नहीं लिख सकते हैं. उसमें समय गया हां प्री प्रोडक्शन बहुत जल्दी शुरू हो गया था. शुरुआत में इस फ़िल्म की कहानी किसी दूसरे देश पर आधारित थी. चूंकि लंदन में सबसे पहले शूटिंग शुरू हुई तो वहां शूटिंग शुरू करने का तय हुआ. ज़ूम वीडियो कॉलिंग के ज़रिए निर्देशक कंवल सेठी हमारे किरदार से जुड़ी हर बारीकी को समझाते थे. जिससे शूटिंग में आसानी हुई थी. लंदन में कोविड के बाद शूटिंग शुरू होने पर यह पहली फिल्मों में से एक थी। शूट पर बहुत खयाल रखा जाता था. हमारी स्क्रिप्ट तक को सेनिटाइज किया जाता था.

आपने लॉकडाउन में क्या किया?

मैंने बहुत सारा डांस किया. किताबें पढ़ी.खाना बनाना सीखा.अब मैं बिना यूट्यूब देखें खाना बना सकती हूं.वो भी अलग अलग तरह के बंगाली डिशेज.

यह फ़िल्म धोखे की कहानी भी कहती है. निजी ज़िन्दगी में कभी धोखा आपने खाया है?

मुझे लगता है कि धोखा एक फीलिंग है. लोग आपको देंगे लेकिन वो आप पर है कि आप उसे धोखे की तरह लेंगे या नहीं. आप इस तरह की नेगेटिव सोच को अपने से दूर रखेंगे. मैं नेगेटिव सोच को दूर रखने वालों में से हूं. मेरी लाइफ में किसी नेगेटिविटी के लिए जगह नहीं है. मैं सभी से यही कहूंगी कि ज़िन्दगी से जितना हो सकें निगेटिविटी से दूर रहो.मैं जबसे भगवत गीता पढ़ने लगी हूं.अपने अंदर बहुत सकारात्मक बदलाव पा रही हूं.सभी को भागवत गीता पढ़नी चाहिए फिर चाहे वो कोई भी धर्म का हो.

Also Read: कंगना रनौत के ‘ड्रग्‍स’ वाले बयान पर भड़कीं उर्मिला मातोंडकर, पूछा- तो पीएम मोदी ने क्यों मांगा था साथ?

शिव भक्त से आप कृष्ण भक्त बन गयी हैं?

मैं शिव भक्त अभी भी हूं.शिव और देवी ने ही मुझे कहीं ना कहीं भागवत गीता पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है. मैं अभी भी मंत्रोच्चार करती हूं.

आप भागवत गीता खत्म कर क्या कुछ और पढ़ने की तैयारी में हैं?

अभी छह महीने पहले ही शुरू किया है।तीसरे अध्याय में पहुँची हूं. मुझे लगता है कि डेढ़ साल तो जाएंगे ही.उसके बाद वेद पढ़ने का सोचा है.

खबरें आ रही हैं कि आप सलमान की फ़िल्म राधे में भी नज़र आएंगी?

ये अफवाह है. मैं बस यही कहूंगी.

लंदन कॉन्फिडेंशियल की शूटिंग की वजह से आप लंदन में थी अभी कहाँ है क्या अपने परिवार को मिस करती हैं?

अभी मैं अबु धाबी में हूं. एक शूटिंग के लिए आयी हूं फिलहाल इतना ही बता पाऊंगी.अक्टूबर तक मैं भारत वापस आऊंगी. हां अपने परिवार को मिस करती हूं.मेरी माँ,भाई, बहन और सभी लोग कूच बिहार में ही है.मैं वीडियो कॉलिंग के ज़रिए उनसे जुड़ती हूं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें