Jaswinder Bhalla Death: मशहूर पंजाबी एक्टर-कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में निधन, इस दिन होंगे पंचतत्व में विलीन
Jaswinder Bhalla Death: पंजाबी एक्टर-कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में निधन हो गया. मोहाली में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. आइए बताते हैं आखिर कब वह पंचतत्व में विलीन होंगे.
Jaswinder Bhalla Death: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है. मशहूर एक्टर और कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और यूनिक स्टाइल के लिए दुनियाभर में मशहूर थे. उनका इलाज कुछ वक्त से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में बीमारी की वजह से चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
उनके निधन की खबर सुनते ही इंडस्ट्री के कलाकारों और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई. उनके घर के बाहर सितारों और प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. आइए बताते हैं कि आखिर कब उनका अंतिम संस्कार होगा.
27 साल का फिल्मी सफर
जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना में हुआ था. उनके पिता प्राइमरी स्कूल के टीचर थे. साल 1988 में छन्नकटा 88 से उन्होंने कॉमेडी की शुरुआत की और 1998 में दुल्ला भाटी से अपना फिल्मी करियर शुरू किया. 1999 में वे माहौल ठीक है में इंस्पेक्टर जसविंदर भल्ला के रोल में नजर आए और यहीं से उन्हें पहचान मिली.
कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे
भल्ला ने अपने करियर में जिन्ने मेरा दिल लुटिया, जट एंड जूलियट, कैरी ऑन जट्टा, सरदार जी, पावर कट, मुंडे कमाल दे, किटी पार्टी और कैरी ऑन जट्टा 3 जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. उन्होंने दिलजीत दोसांझ जैसे बड़े स्टार्स के साथ भी कई फिल्में कीं.
कब होगा जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार?
उनकी कॉमिक टाइमिंग, एक्सप्रेशंस और स्टाइल आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगे. उनके निधन से पंजाबी सिनेमा ने एक बड़ा सितारा खो दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट में किया जाएगा.
