Chhath 2025: पीएम नरेंद्र मोदी ने छठ पर बिहार की कोकिला शारदा सिन्हा को याद करते हुए इस गीत को किया शेयर, आपने सुना क्या?

Chhath 2025: छठ 2025 का पर्व आज नहाए खाय के साथ शुरू हो गया है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर देशभर के श्रद्धालुओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए बिहार की कोकिला शारदा सिन्हा का छठ गीत शेयर किया है.

By Shreya Sharma | October 25, 2025 3:23 PM

Chhath 2025: छठ महापर्व की शुरुआत आज से नहाय-खाय के साथ हो गई है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर देशभर के श्रद्धालुओं को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि यह चार दिन का महापर्व सिर्फ आस्था और भक्ति का प्रतीक ही नहीं, बल्कि संयम और सामाजिक सद्भाव का भी संदेश देता है. इसी के साथ पीएम मोदी ने अपने एक्स पर बिहार की कोकिला शारदा सिन्हा को याद करते हुए उनका एक छठ गीत भी शेयर किया है. 

शारदा सिन्हा को पीएम मोदी ने किया याद

पीएम मोदी ने ‘पहिले पहिल छठी मैया’ गीत का लिंक शेयर करते हुए लिखा, इस गीत को सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने सभी व्रतियों को नमन और वंदन किया और लोगों से अपील की कि वे अपने पसंदीदा छठ गीत भेजें, जिन्हें वे पूरे देश में शेयर करेंगे. 

सीएम नीतीश कुमार ने भी दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी छठ पूजा की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि ‘छठ महापर्व ऐसा पर्व है जिसमें लोग अपने मन को साफ और दिल को शांत रखकर, सादगी और भक्ति के साथ डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. मुख्यमंत्री ने प्रार्थना की कि इस महापर्व के जरिए राज्य और देश में सुख, शांति, समृद्धि और प्रगति बनी रहे.’

बिहार दौरे में पहुंचे थे पीएम नरेंद्र मोदी

बता दें, प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार यानी 24 अक्टूबर को बिहार दौरे पर पहुंचे. उन्होंने छठ पूजा की तैयारियों में जुटी महिलाओं और व्रतियों की संख्या देखकर अपनी खुशी जताई और धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व सिर्फ एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि यह हमारे समाज में एकता, भक्ति और संस्कृति की प्रतीक है.

ये भी पढ़ें: Trending Chhath Songs on Youtube: पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल तक, छठ पूजा में यूट्यूब पर बवाल मचा रहे ये गीत, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: Pawan Singh Chhath Geet: नहाय-खाय के दिन पवन सिंह ने रिलीज किया अपना नया भावुक गीत ‘कवना कलमवां से लिखल करमवां’