Zubeen Garg Death: जुबीन गर्ग के निधन के बाद अनु मलिक ने किया दिल दहला देने वाला खुलासा, सुनकर आंखें हो जाएंगी नम

Zubeen Garg Death: सिंगर जुबीन गर्ग ने 19 सितंबर 2025 को दुनिया को अलविदा कह दिया है. लंबे समय से बीमार जुबीन की मौत ने इंडस्ट्री और फैंस को सदमे में डाल दिया है. इसी बीच अनु मलिक ने उनके स्वास्थ्य को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

By Shreya Sharma | September 22, 2025 4:36 PM

Zubeen Garg Death: 19 सितंबर को बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री का एक चमकता सितारा हमेशा के लिए बुझ गया. सिंगर जुबीन गर्ग ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री और उनके फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है. जुबीन गर्ग लंबे समय से बीमार थे और उनके अचानक निधन ने सभी को हैरान कर दिया. जुबीन गर्ग सिंगापुर में एक फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे. वहां स्कूबा डाइविंग के समय एक हादसा हुआ, जिसमें उनकी जान चली गई. उन्हें तुरंत सिंगापुर के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. 21 सितंबर को उनका पार्थिव शरीर सिंगापुर से गुवाहाटी लाया गया. अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में फैंस जुटे.

अनु मलिक ने किया खुलासा

इस दुखद घटना के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया. इस बीच म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने जुबीन से जुड़े कुछ हैरान करने वाले खुलासे किए. उन्होंने बताया कि जुबीन एक बहुत ही नेक और काम के प्रति समर्पित इंसान थे. जुबीन ने उन्हें बताया था कि वे लंबे समय से बीमार थे और कभी-कभी उनके आंखों के सामने अचानक अंधेरा छा जाता था. उन्होंने हमेशा जुबीन से कहा था कि अगर वे मुंबई में रहते तो उन्हें ज्यादा अवसर मिलते. लेकिन जुबीन हमेशा अपने घर पर ही रहना चाहते थे. वे अपने परिवार और खासकर अपनी बहन के प्रति बहुत भावुक थे, जिन्हें उन्होंने एक एक्सीडेंट में खो दिया था.

इन भाषाओं में गाते थे गाना

अनु मलिक ने बताया कि जुबीन असमी, बंगाली, मणिपुरी और मराठी जैसी भाषाओं में गाने गाते थे. उनके कॉन्सर्ट और लाइव परफॉर्मेंस हमेशा दर्शकों के लिए खास अनुभव होते थे. जुबीन के साथ काम करना बहुत आसान और सुखद था. उनकी मौत से वह खुद भी टूट गए हैं. उन्होंने याद किया कि उनकी पहली मुलाकात से ही जुबीन का व्यक्तित्व और उनकी मेहनत उन्हें इंप्रेस कर गई थी. जुबीन गर्ग की मौत न सिर्फ उनके फैंस के लिए बल्कि पूरे म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान है. उनके गाने, उनकी आवाज और उनका व्यक्तित्व हमेशा याद रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: Zubeen Garg Funeral: ‘असम के रॉकस्टार’ जुबीन गर्ग का कब और कहां होगा अंतिम संस्कार? मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी अपडेट

ये भी पढ़ें: Mirai Box Office Collection Day 10: वीकेंड पर तेजा सज्जा की ‘मिराई’ का चला जादू, 10 दिन में बना डाले करोड़ों के रिकॉर्ड, देखें कलेक्शन