जब करण जौहर ने शाहरुख खान से पूछा था- उनके पास ऐसा क्या है जो अमिताभ बच्चन के पास नहीं? जानें किंग खान का जवाब

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान एक्टिंग के अलावा एक और चीज के लिए जाने जाते है, वो है किंग खान का जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर. शाहरुख अपनी हाजिर जवाबी से सबका दिल जीत लेते है. कभी-कभी तो एक्टर का जवाब सुनकर सामने वाला हैरान रह जाता है. एक बार अमिताभ बच्चन और शाहरुख करण जौहर के शो कॉफी विथ करण में आए थे, जहां दोनों ने करण के सवालों का एक से बढ़कर एक जवाब दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2021 2:18 PM

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान एक्टिंग के अलावा एक और चीज के लिए जाने जाते है, वो है किंग खान का जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर. शाहरुख अपनी हाजिर जवाबी से सबका दिल जीत लेते है. कभी-कभी तो एक्टर का जवाब सुनकर सामने वाला हैरान रह जाता है. एक बार अमिताभ बच्चन और शाहरुख करण जौहर के शो कॉफी विथ करण में आए थे, जहां दोनों ने करण के सवालों का एक से बढ़कर एक जवाब दिया था.

दरअसल, साल 2005 में कॉफी विथ करण के पहले सीजन में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान नजर आए थे. इस दौरान करण ने दोनों से कई सवाल पूछे, जिसका जवाब देने से दोनों हिचकिचाए नहीं. शो में करण एक रैपिड फायर राउंड करते हैं जिसमें वो बिग बी से पूछते हैं, उनके पास ऐसा क्या है जो शाहरुख खान के पास नहीं?

अमिताभ बच्चन इसके जवाब में कहते हैं, मेरी हाइट. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वो शाहरुख की तेज नहीं सोच पाते. वहीं, करण ने शाहरुख से पूछा, उनके पास ऐसा क्या है जो अमिताभ बच्चन के पास नहीं? इस पर किंग खान ने कहा था, लंबी बीवी. साथ ही वो ये भी कहते है काश ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भी उनके पास होता.

Also Read: Flashback : शाहरुख खान के पिता भी बनना चाहते थे एक्टर…इस फिल्म से एक दिन में ही निकाल दिए गए थे

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने साथ में कई फिल्में की हैं. जिसमें ‘मोहब्बतें’, कभी खुशी कभी गम, पहेली, कभई अलविदा ना कहना, वीर- जारा, भूतनाथ जैसी फिल्में शामिल हैं. दर्शकों को दोनों की जोड़ी खूब पसन्द आती है.

फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 13 के अलावा फिल्म ‘गुडबाय’, ‘चेहरे’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘झुंड’ जैसी फिल्मों को लेकर बिजी चल रहे है. वहीं शाहरुख खान पठान फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म में उनके लुक की काफी चर्चा हो रही है.

Next Article

Exit mobile version