Udaipur Wedding: रणवीर सिंह ने डोनाल्ड ट्रंप के बेटे और उनकी गर्लफ्रेंड को झूमने पर किया मजबूर, देखें VIDEO

Udaipur Wedding: उदयपुर में नेत्रा मेंटेना की भव्य शादी में रणवीर सिंह ने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड को अपने बीट्स पर डांस कराया. बॉलीवुड स्टार्स ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी और इस शादी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

Udaipur Wedding: 21 नवंबर को उदयपुर में अमेरिकी अरबपति पद्मजा और रामा राजू मेंटेना की बेटी नेत्रा मेंटेना के भव्य संगीत समारोह में बॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय सितारों ने धमाल मचा दिया. इस समारोह का सबसे चर्चित पल था, जब रणवीर सिंह ने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेट्टिना एंडरसन को अपने बीट पर डांस करवा दिया. रणवीर ने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का गाना “What Jhumka?” बजाकर दोनों को मजेदार अंदाज में डांस फ्लोर पर खींच लिया.

रणवीर सिंह का जलवा

इस शादी का सबसे हाइलाइट वीडियो रणवीर सिंह का है, जिसमें उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेट्टिना एंडरसन को अपने बीट पर नचाया. रणवीर ने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का गाना “What Jhumka?” प्ले कर मजेदार अंदाज में उन्हें डांस फ्लोर पर खींच लिया. बेट्टिना गोल्ड लहंगा-चोली में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि रणवीर ब्लैक फॉर्मल सूट में स्टाइलिश नजर आए. इसके अलावा रणवीर ने “Aankh Marey” और “Apna Time Aayega” गा कर सभी मेहमानों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

स्टार्स ने बढ़ाया रंग

शादी में करण जौहर ने मेजबानी की. बॉलीवुड के सितारे अपने फिल्मी गानों पर परफॉर्म कर रहे थे. इस दौरान शाहिद कपूर, जान्हवी कपूर, कृति सेनन, वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडीज ने अपने हिट गानों पर शानदार परफॉर्मेंस दी.

अंतरराष्ट्रीय सितारे भी पहुंचे

सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि ग्लोबल सितारे भी इस शादी का हिस्सा बने. जस्टिन बीबर और जेनिफर लोपेज ने भी इस भव्य समारोह में शिरकत की. यह शादी उदयपुर में एक भव्य भारतीय शादी की झलक पेश कर रही थी, जहां अरबपति और अंतरराष्ट्रीय वीआईपी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >