Throwback: जब सुनील शेट्टी ने सलमान खान को बताया था “दुनिया का सबसे ज्यादा गलत समझा जाने वाला इंसान”
Throwback: सुनील शेट्टी ने सलमान खान को एक पुराने इंटरव्यू में “दुनिया का सबसे गलत समझा गया इंसान” बताया था. जानिए क्यों उन्होंने सलमान की एक्टिंग और स्टारडम की दिल खोलकर तारीफ की.
Throwback: सलमान खान भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े और प्रभावशाली स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने न केवल सुपरहिट फिल्मों की लंबी लिस्ट दी है, बल्कि एक करिश्माई और दिल को छू लेने वाली शख्सियत के रूप में भी खुद को साबित किया है. दशकों से उनकी फैन फॉलोइंग अटूट रही है, चाहे उनकी फिल्मों की बात हो या उनके ऑफ-स्क्रीन दयालु स्वभाव की.
लेकिन सलमान खान की लोकप्रियता के बीच, उनके सबसे करीबी दोस्तों में से एक, सुनील शेट्टी, ने एक बार ऐसा बयान दिया था जिसने सभी का ध्यान खींचा.एक पुराने इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा था कि सलमान खान को “दुनिया का सबसे ज्यादा गलत समझा जाने वाला इंसान” कहा जा सकता है. आइए बताते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा था.
सुनील शेट्टी: “सलमान इस दुनिया के सबसे गलत समझे गए इंसान हैं”
सुनील शेट्टी, जो सलमान के साथ न केवल स्क्रीन पर बल्कि रियल लाइफ में भी गहरी दोस्ती रखते हैं, ने कहा था- “सलमान एक अलग ही लेवल के इंसान हैं. वह इस दुनिया के सबसे ज्यादा गलत समझे जाने वाले लोग हैं. कभी-कभी एक्टर्स फिल्मों के चुनाव में गलती कर देते हैं. लेकिन जब सलमान को कोई अच्छी फिल्म मिलती है, तो वो पूरी मेहनत और दिल से काम करते हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि सलमान की असली खासियत यह है कि वो जो भी करते हैं, उसमें अपना 100% देते हैं, चाहे फिल्म हो या किसी की मदद.
“सलमान की 200 करोड़ वाली फिल्म भी कभी-कभी फ्लॉप कही जाती है”
सुनील शेट्टी ने सलमान की बॉक्स ऑफिस पावर पर भी बात की. उन्होंने कहा, “जहां ज्यादातर स्टार्स अपनी फिल्म ₹200 करोड़ कमाने पर सुपरहिट मानते हैं, वहीं सलमान के लिए वही रकम कभी-कभी कम मानी जाती है. यही उनके स्टारडम की असली ताकत है.”
उन्होंने कहा कि जब सलमान को एक सही कहानी मिलती है, तो वह पर्दे पर जादू कर देते हैं. वह बोले, “हम उनकी ₹200 करोड़ वाली फिल्म को फ्लॉप कहते हैं, लेकिन इंडस्ट्री के लिए वही सुपरहिट मानी जाती है. उनकी कमजोर फिल्में भी बाकी रिलीज की तुलना में बहुत आगे होती हैं.”
सलमान खान की आने वाली फिल्में
सलमान खान इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं. उनकी आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म “बैटल ऑफ गालवान” का पहला लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. वहीं, निर्देशक कबीर खान के साथ उनकी मुलाकात ने “बजरंगी भाईजान 2” की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं, एक ऐसी फिल्म जो उनके करियर की सबसे इमोशनल और असरदार फिल्मों में से एक बन सकती है.
सलमान खान स्टार से बढ़कर एक इंसान
सुनील शेट्टी ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा था, “अगर मुझे सलमान को दो शब्दों में बयां करना हो, तो वो होंगे ‘इंसान’ और ‘इंसान होना’. वो दिल से नेक हैं, बस लोग हमेशा उन्हें सही तरह से नहीं समझ पाते.”
सलमान खान सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि एक फिलांथ्रोपिस्ट, फिटनेस आइकन और दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं.
