Chandni: श्रीदेवी की व्हाइट ड्रेस पर उनकी मां ने इस वजह से जताई थी आपत्ति, यश चोपड़ा ने ऐसे किया राजी

हाल ही में डॉक्यू-सीरीज द रोमैंटिक्स में पामेला चोपड़ा ने खुलासा किया कि श्रीदेवी ने व्हाइट ड्रेस को लेकर में चिंता जताई, जबकि उनकी मां ने स्पष्ट तौर पर इस पर आपत्ति जताई थी. श्रीदेवी ने कहा था कि, “यश जी, यह पूरा सफेद क्यों है? यह बहुत फीका है.

By Budhmani Minj | February 15, 2023 10:06 PM

दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी लगभग 24 साल पहले फिल्म चांदनी में सफेद सलवार-कमीज पहनकर मुस्कान बिखेरती पर्दे पर नजर आईं तो हर कोई अपना दिल हार बैठा. यह न सिर्फ श्रीदेवी की निभाई गई सबसे यादगार भूमिकाओं में से एक है बल्कि उनका आउटफिट भी एक स्टाइल स्टेंटमेंट बन गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी की माँ को यह ड्रेस पसंद नहीं थी और उन्होंने इस पर आपत्ति भी जताई थी.

व्हाइट ड्रेस पर श्रीदेवी की मां ने जताई थी आपत्ति

हाल ही में डॉक्यू-सीरीज द रोमैंटिक्स में पामेला चोपड़ा ने खुलासा किया कि श्रीदेवी ने व्हाइट ड्रेस को लेकर में चिंता जताई, जबकि उनकी मां ने स्पष्ट तौर पर इस पर आपत्ति जताई थी. श्रीदेवी ने कहा था कि, “यश जी, यह पूरा सफेद क्यों है? यह बहुत फीका है. फिर उनकी मां आ गईं. उन्होंने कहा, ‘यश चोपड़ा जी, हमारे समुदाय में सफेद को खुशी की तरह नहीं माना जाता है.’ तो यश ने कहा, ‘देखो मम्मी जी, यह मेरा विजन है.’

ऐसे श्रीदेवी को राजी किया

यश चोपड़ा किसी तरह उन्हें मनाने में कामयाब रहे, लेकिन वह पूरी तरह से राजी नहीं हुई. लेकिन इतिहास यह है, श्रीदेवी की उस सफेद ड्रेस ने ट्रेंड सेट कर दिया. करण जौहर के साथ एक पुराने इंटरव्यू में यश ने खुलासा किया कि उन्होंने श्रीदेवी को यह कहकर मना लिया कि, “मुझे आप पर एक कलाकार के रूप में, आपकी परफॉमेंस में विश्वास है, अगर आपको एक निर्देशक के रूप में मुझ पर विश्वास है, तो मैं आपको वैसे ही प्रस्तुत करना चाहता हूं जैसा मैं चाहता हूं.”

Also Read: अनुष्का शेट्टी को इस सेलिब्रिटी पर था क्रश, सिने इंडस्ट्री से नहीं है इनका नाता
अनिल कपूर ने किया था ये खुलासा

इसी कड़ी में अनिल कपूर ने खुलासा किया कि यश चोपड़ा ने बोनी कपूर से चांदनी के लिए श्रीदेवी से संपर्क करने का अनुरोध किया था क्योंकि वह उस समय एक ‘टॉप स्टार’ थीं और उन्हें नहीं पता था कि ‘उनसे कैसे संपर्क किया जाए.’ इसलिए मेरा भाई अपनी मां से बात करने के लिए चेन्नई चला गया. उनके लिए यह मायने नहीं रखता था कि यश चोपड़ा कौन हैं जिन्होंने इतनी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं, यह सिर्फ पैसा था.

Next Article

Exit mobile version