Nupur Sanon–Stebin Ben Wedding: क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से नूपुर सेनन ने रचाई शादी, तस्वीरें वायरल

Nupur Sanon–Stebin Ben Wedding: नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने उदयपुर में क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की. व्हाइट वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कृति सेनन समेत कई बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी ने इस शादी को खास बना दिया.

By Pushpanjali | January 11, 2026 1:55 PM

Nupur Sanon–Stebin Ben Wedding: उदयपुर में अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. 10 जनवरी को दोनों ने एक बेहद खूबसूरत और निजी क्रिश्चियन वेडिंग सेरेमनी में शादी की. परिवार और इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई यह शादी किसी ड्रीम वेडिंग से कम नहीं थी.

व्हाइट आउटफिट्स में लगाए चार चांद

इस खास कैथोलिक वेडिंग सेरेमनी में नूपुर और स्टेबिन पूरी तरह व्हाइट थीम में नजर आए. वायरल वीडियो में स्टेबिन बेन व्हाइट सूट और ट्राउजर में बेहद हैंडसम लग रहे हैं, वहीं नूपुर सेनन एक खूबसूरत सफेद गाउन में किसी परी से कम नहीं दिखीं. दोनों एक-दूसरे के साथ परफेक्ट कपल लग रहे हैं.

क्रिश्चियन परंपराओं से क्यों की शादी ?

गौरतलब है कि स्टेबिन बेन ईसाई धर्म से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए कपल ने पहले क्रिश्चियन परंपराओं के अनुसार शादी की. वहीं, हिंदू रीति-रिवाजों से होने वाली शादी की तस्वीरें और वीडियो अभी सामने नहीं आए हैं, जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

नूपुर और स्टेबिन का रिश्ता

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. शादी से पहले स्टेबिन ने नूपुर को बेहद खास अंदाज में प्रपोज किया था, जिसकी तस्वीरें नूपुर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा था, “In a world full of maybes, I found the easiest YES I’ve ever had to say.” यह पोस्ट खूब वायरल हुई थी.