The Raja Saab Box Office Collection Day 3: प्रभास की ‘द राजा साब’ का बॉक्स ऑफिस इम्तिहान, क्या तीसरे दिन फिल्म कर पाएगी 100 करोड़ पार?

The Raja Saab Box Office Collection Day 3: प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' ने रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर बज क्रिएट किया था. पहली बार एक्टर किसी हॉरर फिल्म में काम कर रहे हैं. तीसरे दिन का कलेक्शन आ गया है.

By Divya Keshri | January 11, 2026 7:55 AM

The Raja Saab Box Office Collection Day 3: प्रभास की पहली हॉरर फिल्म ‘द राजा साब’ 9 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला. कुछ को मूवी की कहानी पसंद आई तो कुछ ने फिल्म की आलोचना की. फिल्म में संजय दत्त और जरीना वहाब, प्रभास के दादा-दादी के रोल में दिखे हैं. इसके अलावा बोमन ईरानी, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, मालविका मोहनन भी फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म ने साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर छावा के पहले दिन का कलेक्शन तोड़ दिया था. आइए आपको इसके तीसरे दिन का कलेक्शन बताते हैं.

फिल्म ‘द राजा साब’ ने तीसरे दिन कितनी कमाई की?

मारुति के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द राजा साब’ ने पहले दिन 53.75 करोड़ रुपये और प्री सेल में 9.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे दिन मूवी ने 0.09 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. ये सुबह के नंबर्स है और नाइट शोज के बाद फाइनल नंबर्स आएंगे. टोटल कलेक्शन मूवी ने 90.82 करोड़ रुपये का कर लिया है. ऐसा लग रहा है कि फिल्म आज ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी.

‘द राजा साब’ का डे वाइज कलेक्शन

  • The Raja Saab Pre Sale: 9. 15 करोड़ रुपये
  • The Raja Saab Box Office Collection Day 1: 53.75 करोड़ रुपये
  • The Raja Saab Box Office Collection Day 2: 27.83 करोड़ रुपये
  • The Raja Saab Box Office Collection Day 3: 0.09 करोड़ रुपये

The Raja Saab Total Collection: 90.82 करोड़ रुपये

‘द राजा साब’ किस ओटीटी पर होगी रिलीज?

सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि ‘द राजा साब‘ के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स जियो हॉटस्टार ने खरीद लिए हैं. ऐसी खबरें है कि प्रभास की मूवी ओटीटी पर फरवरी 2026 के अंत तक आ सकती है. हालांकि मेकर्स ने इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. ना ही मेकर्स ने प्रीमियर की तारीख की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

यह भी पढ़ेंThe Raja Saab Box Office Collection Day 2: हिट या मिस? प्रभास की ‘द राजा साब’ ने दूसरे दिन कितना कमाया? छावा का तोड़ा रिकॉर्ड