Corn Dahi Kebab: कम तेल में बनने वाला सॉफ्ट एंड क्रिस्पी स्नैक, शाम की भूख मिटाने के लिए आज ही ट्राय करें कॉर्न दही कबाब

Corn Dahi Kebab: कॉर्न दही कबाब एक ऐसा इवनिंग स्नैक है, जो स्वाद के साथ-साथ सेहत का भी पूरा ख्याल रखता है. अगर आप कोई यूनिक, आसानी से बनने वाली और इंस्टेंट रेसिपी की तलाश में हैं, तो कॉर्न दही कबाब को कम से कम एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए.

By Saurabh Poddar | January 11, 2026 4:29 PM

Corn Dahi Kebab: अगर आप हर शाम एक ही तरह के पकौड़े, समोसे या फिर फ्राइड स्नैक्स खाकर ऊब गए हैं तो कॉर्न दही कबाब आपके लिए एक जबरदस्त ऑप्शन होने वाला है. यह एक काफी ज्यादा टेस्टी, हेल्दी और यूनिक रेसिपी है जो बाहर से तो काफी ज्यादा क्रिस्पी होते हैं लेकिन अंदर से उतने ही ज्यादा सॉफ्ट. इस डिश की सबसे खास बात है कि इसे तैयार करने में ज्यादा ऑइल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है जिस वजह से इसे सेहत के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. जब आप इसे घर पर तैयार करते हैं तो इसकी पहली ही बाईट से सभी इसके फैन हो जाते हैं. आप इसे सिर्फ शाम की चाय के साथ ही नहीं घर पर आये मेहमानों को इम्प्रेस करने के लिए भी तैयार कर सकते हैं.

कॉर्न दही कबाब बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • उबले हुए स्वीट कॉर्न – 1 कप
  • गाढ़ा दही – आधा कप
  • बेसन – 2 से 3 टेबलस्पून
  • ब्रेड क्रम्ब्स – आधा कप
  • बारीक कटा प्याज – 1 छोटा
  • हरी मिर्च – 1 बारीक कटी हुई
  • अदरक – 1 टीस्पून कद्दूकस किया हुआ
  • हरा धनिया – 2 टेबलस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर – आधा टीस्पून
  • गरम मसाला – आधा टीस्पून
  • चाट मसाला – आधा टीस्पून
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल – सेंकने के लिए

यह भी पढ़ें: Oats Veg Khichdi: 20 मिनट में बनाएं सुपर हेल्दी और टेस्टी ओट्स वेज खिचड़ी, वजन घटाने और डायबिटीज मरीजों के लिए परफेक्ट मील

कॉर्न दही कबाब बनाने की रेसिपी

  • कॉर्न दही कबाब बनाने के लिए सबसे पहले उबले हुए स्वीट कॉर्न को हल्का दरदरा पीस लें. इस बात का ख्याल रखें कि कॉर्न को पूरी तरह पेस्ट न बनाएं, थोड़ा टेक्सचर रहना चाहिए. अब एक बड़े बाउल में पीसे हुए कॉर्न डालें और उसमें गाढ़ा दही मिलाएं.
  • इसके बाद इसमें बारीक कटा प्याज, हरी मिर्च, अदरक, हरा धनिया और सभी सूखे मसाले डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. इसके बाद मिश्रण को बांधने के लिए बेसन और ब्रेड क्रम्ब्स डालें और अगर मिश्रण ज्यादा ढीला लगे तो थोड़ा और ब्रेड क्रम्ब्स मिला सकते हैं.
  • इसके बाद इस मिश्रण से छोटे-छोटे कबाब या टिक्की का आकार दें और फिर एक नॉन-स्टिक तवा या पैन गर्म करें और उस पर थोड़ा सा तेल डालें. इसके बाद कबाब को मीडियम आंच पर दोनों तरफ से गोल्डन और क्रिस्पी होने तक सेंक लें.

सर्व करने का तरीका

तैयार कॉर्न दही कबाब को गर्मागर्म हरी चटनी, टमाटर सॉस या पुदीना दही डिप के साथ परोसें. इसके ऊपर से हल्का सा चाट मसाला छिड़कने से स्वाद और भी बढ़ जाता है. आप अगर चाहें तो इन्हें लेट्यूस या सलाद के साथ प्लेट में डेकोरेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Beetroot Dahi Chaat Recipe: पहली ही बाइट में दिल जीत लेगी ये हेल्दी बीटरूट दही चाट, स्वाद ऐसा कि बच्चे ही नहीं बड़े भी बार-बार करेंगे डिमांड