Grey Hair Solution: सफेद बालों को छुपाना भूल जाएं, घर पर मौजूद इन चीजों से उन्हें फिर से बनाएं काला और घना
Grey Hair Solution: अगर आप सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स की बजाय इन घरेलू उपायों को अपनाना शुरू करें. जब आप इन नुस्खों को नियमित रूप से अपनाते हैं और थोड़ा धैर्य रखते हैं, तो कुछ ही समय में आपको इसका असर दिखाई देने लगता है.
Grey Hair Solution: आज के समय में सफेद बालों की समस्या काफी छोटी उम्र से ही देखने को मिल रही है. एक बड़ी आबादी इस समय ऐसी है जिनके बाल 30 की उम्र से पहले ही सफेद हो चुके हैं और वे इससे छुटकारा पाने के लिए हर तरीका, हर नुस्खा और हर प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं. अक्सर समय से पहले बालों के सफेद होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनमें सबसे मुख्य एक खराब लाइफस्टाइल, गलत डाइट, स्ट्रेस, नींद की कमी और केमिकल से लोडेड प्रोडक्ट्स सबसे बड़े कारण हो सकते हैं. जब आपके बाल समय से पहले ही सफेद हो जाते हैं तो इससे सिर्फ आपका लुक खराब नहीं होता है बल्कि आपके कॉन्फिडेंस पर भी काफी बुरा और गहरा असर पड़ता है. आज की यह आर्टिकल उन सभी के लिए है जिनके बाल समय से पहले ही सफेद होने लगे हैं और आप इस समस्या से बिना किसी केमिकल लोडेड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किये इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाना चाहते हैं.
क्यों सफेद होने लगते हैं हमारे बाल?
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें हमारे बालों का रंग पूरी तरह से हमारे शरीर में मौजूद मेलेनिन पिग्मेंट पर निर्भर करता है. जब आपके शरीर में मेलेनिन का प्रोडक्शन कम हो जाता है तो धीरे-धीरे बाल सफेद होने लगते हैं. इसके अलावा स्ट्रेस, स्मोकिंग, न्यूट्रिशन की कमी, केमिकल से लोडेड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल और कई बार हार्मोन्स में बदलाव भी इसके पीछे मुख्य कारण हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं सफेद बालों को एक बार फिर से काला करने के आसान तरीके.
यह भी पढ़ें: Faster Hair Growth Tips: सिर्फ 30 दिनों में पाएं लंबे, घने और मजबूत बाल! अपनाएं ये टिप्स और कर दें सबको हैरान
सफेद बालों का रामबाण इलाज आंवला
आपके बालों के लिए आंवला किसी वरदान से कम नहीं है. आंवले में आपको भरपूर मात्रा में विटामिन-सी और एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं जो आपके बालों को सिर्फ जड़ों से मजबूती नहीं देते बल्कि सफेद हुए बालों को एक बार फिर से काला करने में भी मदद करते हैं. आप अगर चाहें तो नारियल के तेल में आंवले के तेल और आंवले के पाउडर को मिक्स करके अपने बालों और स्कैल्प पर लगा सकते हैं. सिर्फ हफ्ते में 2 से 3 बार इसके इस्तेमाल से ही आपके बाल काले और शाइनी बन जाते हैं. आप अगर चाहें तो आंवले का जूस निकालकर भी इसका सेवन कर सकते हैं.
नेचुरल हेयर डाई है करी पत्ता
करी पत्ते का इस्तेमाल सदियों से बालों को हेल्दी और खूबसूरत बनाये रखने के लिए किया जाता रहा है. यह सबसे पुराने नुस्खों में से एक है. करी पत्ते में मौजूद न्यूट्रिएंट्स शरीर में मेलेनिन के प्रोडक्शन को बूस्ट करने में मदद करते हैं जिससे आपके बाल समय से पहले सफेद होने से बचे हुए रहते हैं. इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. इसके लिए आपको नारियल के तेल में करी पत्ते को अच्छे से उबालना है और फिर जब तेल ठंडा हो जाए तो इससे स्कैल्प और बालों की मसाज करें. जब आप इसका इस्तेमाल रेगुलर बेसिस पर करना शुरू करने लगते हैं तो कुछ ही दिनों में सफेद बाल काले होने लग जाते हैं. इसके अलावा करी पत्ते के इस्तेमाल से आपके बालों के ग्रोथ की रफ्तार भी तेज हो जाती है.
यह भी पढ़ें: Night Hair Care Tips: रात की ये छोटी आदतें बदल देंगी बालों की क्वालिटी, हेयर फॉल समेत कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
काली चाय और कॉफी का इस्तेमाल
आपको शायद यह जानकर हैरानी हो लेकिन काली चाय और कॉफी आपके बालों को नैचुरली डार्क शेड देने में काफी हद तक मदद कर सकते हैं. इसके लिए आपको काली चाय को अच्छे से उबाल लेना है और फिर इसे ठंडा होने के लिए छोड़ देना है. इसके बाद आपको अपने बालों को एक माइल्ड शैंपू की मदद से धो लें और अंत में काली चाय के पानी से अपने बालों को धो लें. यह छोटा सा उपाय आपके बालों के रंग को गहरा काला बना देता है और साथ ही एक अलग चमक भी देता है. अगर आपके बाल हल्के सफेद हुए हैं तो यह नुस्खा आपके लिए सबसे बेस्ट है.
नारियल तेल और नींबू का कॉम्बिनेशन
अगर आप अपने बालों की जड़ों को जरूरी न्यूट्रिशन प्रदान करना चाहते हैं तो इसके लिए नारियल के तेल और नींबू से बेहतर आपके लिए और कुछ भी नहीं हो सकता है. इन दोनों ही चीजों के कॉम्बिनेशन से आपके स्कैल्प को हेल्दी रखता है और साथ ही बालों को समय से पहले सफेद भी होने नहीं देता है. हफ्ते में सिर्फ दो बार इसके मसाज से आपको चमत्कारी फायदे हो सकते हैं. इस बात का ख्याल रखें कि बालों को शैंपू करने से पहले इस तेल को अपने स्कैल्प पर थोड़ी देर के लिए सेट होने के लिए छोड़ दें.
यह भी पढ़ें: Best Hair Oils: तेजी से झड़ते बाल बढ़ा रहे हैं गंजेपन का खतरा? ये ऑइल्स देंगे हर हेयर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
