Dhurandhar Advance Booking: धुरंधर की एडवांस बुकिंग में दिखा जबरदस्त तूफान, महंगी टिकटों के बाद भी तेजी से हो रही बुकिंग
Dhurandhar Advance Booking: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर रिलीज से पहले ही देशभर में चर्चा का विषय बन गई है. एडवांस बुकिंग शुरू होते ही कई शहरों में टिकटों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. साथ ही अब तक 27 हजार से ज्यादा टिकटें बिक चुकी है.
Dhurandhar Advance Booking: रणवीर सिंह की नई फिल्म ‘धुरंधर’ इस हफ्ते 5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है. साथ ही फिल्म की एडवांस बुकिंग सोमवार यानी 1 दिसंबर से खुल चुकी है और पहले ही दिन दर्शकों की ऐसी भीड़ देखने को मिली कि सभी हैरान रह गए. कई शहरों में टिकट की कीमतें सीधे 2000 रुपये से ऊपर चली गई, फिर भी टिकट की बिक्री में कोई कमी नहीं दिखी. इसी बीच आइए जानते है कि धुरंधर की अब तक कितनी टिकटें बिक चुकी है.
टिकटों की कीमत में आया उछाल
Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2डी में 25347 टिकट बिक चुके है, जिसमें कुल 2507 शोज है. वहीं आईमैक्स 2डी में 2484 टिकट बिक गए है, जिसमें कुल 74 शोज है. साथ ही फिल्म ने ब्लॉक सीट्स के साथ 2.81 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके अलावा हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के वसंत कुंज स्थित PVR Director’s Cut में एक टिकट की कीमत 2400 रुपए तक पहुंच चुकी है और मुंबई के अंधेरी वाले PVR Icon में प्रीमियम टिकट 1610 रुपए की है. इसके बावजूद कमाई में कोई कमी नहीं दिख रही है.
फिल्म की स्टारकास्ट
रणवीर सिंह अभिनीत इस फिल्म को लेकर दर्शकों में बहुत क्रेज देखा जा रहा है. साथ ही इससे फैंस को बहुत उम्मीदें है. आदित्य धर की ओर से डायरेक्ट इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन जैसे कलाकार नजर आने वाले है. यह फिल्म एक रियल लाइफ बेस्ड है, जिसमें मेजर मोहित शर्मा की कहानी दिखाई गई है. कुछ समय पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे फैंस से अच्छी प्रतिक्रिया मिली.
ये भी पढ़ें: December OTT Release: दिसंबर का महीना होगा धमाकेदार, ओटीटी पर दस्तक देने वाली है ये 9 फिल्में-सीरीज
