Mrunal Thakur: ‘अफवाहें फ्री PR हैं’, मृणाल ठाकुर ने डेटिंग के अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
Mrunal Thakur: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपने डेटिंग रूमर्स पर इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए मजेदार प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अफवाहें उनके लिए “फ्री PR” की तरह हैं और उन्होंने हल्के अंदाज में इसका जवाब दिया.
Mrunal Thakur: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर बीते कुछ दिनों से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनके नाम के साथ कई तरह की अफवाहें जुड़ती रही हैं. कभी साउथ स्टार धनुष के साथ उनके रिलेशनशिप की चर्चाएं उड़ीं, तो अब एक नई चर्चा सामने आ रही है कि मृणाल पिछले कुछ महीनों से भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को डेट कर रही हैं. हालांकि इन खबरों की न तो मृणाल ने पुष्टि की है और न ही किसी तरह का बयान दिया है.
इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिया जवाब
इस बीच रविवार को मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा-सा वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी मां उन्हें हल्का-फुल्का सिर मालिश कर रही हैं और दोनों कैमरे की ओर देखकर हंस रही हैं. इस वीडियो के साथ मृणाल ने कैप्शन लिखा, “They talk, we laugh. P.S. Rumours are free PR and I love free stuff!” यानी “वे बातें करते हैं, हम हंसते हैं. अफवाहें मुफ्त PR हैं और मुझे मुफ्त चीजें पसंद हैं!”
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किस अफवाह की बात कर रही हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह वीडियो हाल ही में Reddit पर वायरल हुई उस पोस्ट का जवाब है जिसमें दावा किया गया था कि मृणाल और श्रेयस अय्यर एक-दूसरे को कुछ महीनों से चुपचाप डेट कर रहे हैं. पोस्ट में यह भी कहा गया कि दोनों चीजों को लो-प्रोफाइल इसलिए रख रहे हैं क्योंकि क्रिकेट फैन्स काफी तीखे रिएक्शन देते हैं और मृणाल इस समय अपने करियर के महत्वपूर्ण दौर में हैं.
जब धनुष के साथ स्पाॅट हुई थी मृणाल
इससे पहले, अगस्त में मृणाल और धनुष को उनके अपकमिंग फिल्म इवेंट में एक साथ देखा गया था, जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें तेज हो गई थीं. इंस्टाग्राम पर मृणाल द्वारा धनुष की बहनों को फॉलो करने से भी चर्चाओं को हवा मिली. वर्कफ्रंट की बात करें तो मृणाल ठाकुर हाल ही में अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नजर आई थीं. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया. अब वे दो दीवाने सहर में में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी. यह फिल्म 20 फरवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है.
यह भी पढ़ें: Pawan Singh Viral Video: मैगी बनाते नजर आए पावर स्टार पवन सिंह, वीडियो वायरल, शेयर की देसी मैगी की रेसिपी
