Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer: धमाकेदार कॉमेडी के साथ लौटे कपिल शर्मा, ट्रेलर में दिखा तिहरा कन्फ्यूजन, तगड़ा लव ट्रायंगल और अनलिमिटेड फन

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer: कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अनुकल्प गोस्वामी के डायरेक्शन में बना यह सीक्वल बड़े कॉमेडी, तिहरे कन्फ्यूजन और मस्तीभरे ट्विस्ट्स के साथ 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा. स्टार कास्ट और ट्रेलर की खास बातें जानें.

By Sheetal Choubey | November 26, 2025 3:37 PM

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer: पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म का धमाकेदार सीक्वल ‘किस किस को प्यार करूं 2’ 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है. अनुकल्प गोस्वामी के डायरेक्शन में बनी यह फैमिली एंटरटेनर, रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास–मस्तान की वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है.

अब लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो कपिल शर्मा की कॉमेडी, कन्फ्यूजन और मस्ती से भरा माहौल तैयार करता है. “ट्रिपल द रोमांस, ट्रिपल द कन्फ्यूजन और अनलिमिटेड फन” टैगलाइन के साथ प्रमोट किया जा रहा यह सीक्वल, ओरिजिनल फिल्म से भी ज्यादा ह्यूमर और कैओस का वादा करता है. आइए जानते हैं इसकी खासियत और बाकी डिटेल्स.

यहां देखें ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का ट्रेलर-

‘किस किस को प्यार करूं 2’ के ट्रेलर में क्या खास है?

कपिल शर्मा ने इस ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया और कैप्शन लिखा, “4 पत्नियां….!! इसे घर पर ट्राई न करें, यह स्टंट हमारे एक्सपर्ट करते हैं..”

ट्रेलर में कपिल शर्मा और उनकी 3 अलग-अलग धर्म की बीवियों और गर्लफ्रेंड के बीच लव ट्रायंगल्स, गलतफहमियां, कॉमिक क्लैश और स्लैपस्टिक मोमेंट्स देखने को मिल रहा है, जिससे साफ है कि सीक्वल पहले भाग ‘किस किस को प्यार करूं (2015)’ से और भी ज्यादा मस्तीभरा और हाई-एनर्जी होने वाला है.

फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म में कपिल शर्मा एक बार फिर अपने लीड किरदार में लौट रहे हैं और अपनी सिग्नेचर कॉमेडी टाइमिंग और चार्म के साथ धमाल मचा रहे हैं. उनके साथ फिल्म में मनजोत सिंह, हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान नजर आएंगे. दिग्गज दिवंगत कलाकार असरानी, अखिलेंद्र मिश्रा, विपिन शर्मा, सुशांत सिंह, जेमी लीवर, स्मिता जयकर और सुप्रिया शुक्ला भी फिल्म को और मजेदार बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana-Palash Wedding: चीटिंग अफवाहों के बीच पलाश की बहन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत क्रिटिकल कंडीशन से गुजर रहे हैं