Border 2 Box Office Collection Day 1: रिलीज होते ही सुपरहिट ट्रैक पर ‘बॉर्डर 2’, 22 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े, लिस्ट में शाहरुख-सलमान की फिल्में शामिल

Border 2 Box Office Collection Day 1: वॉर ड्रामा 'बॉर्डर' का सीक्वल 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. आइए आपको बताते हैं कि पहले दिन सनी देओल की मूवी ने कितनी कमाई कर ली. इसके अलावा आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि 'बॉर्डर 2' ने किन फिल्मों के ओपनिंग डे रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

Border 2 Box Office Collection Day 1: गणतंत्र दिवस से पहले साल 2026 का सबसे मच अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी. फिल्म को लेकर एक्स पर जबरदस्त रिव्यूज यूजर्स से मिले. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी हैं. ओपनिंग डे पर मूवी ने डबल डिजिट में कमाई की. साथ ही फिल्म ने 22 फिल्मों के ओपनिंग डे के कलेक्शन को मात दे दी. लिस्ट में आमिर खान, रणवीर सिंह, शाहरुख खान, सलमान खान की मूवीज शामिल हैं.

‘बॉर्डर 2’ के पहले दिन की कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई. इसने पहले दिन 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई और ज्यादा बढ़ेगी.

ओपनिंग डे पर ‘बॉर्डर 2’ ने इन 22 फिल्मों को छोड़ा पीछे

फिल्मफिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन (सैकनिल्क के अनुसार)
डंकी29.2 करोड़ रुपये
दंगल29.19 करोड़ रुपये
रेस 329.17 करोड़ रुपये
मिशन मंगल29.16 करोड़ रुपये
वॉर 229 करोड़ रुपये
धुरंधर28 करोड़ रुपये
बजरंगी भाईजान27.25 करोड़
पीके26.63 करोड़ रुपये
किक26.4 करोड़ रुपये
सूर्यवंशी26.29 करोड़ रुपये
बैंग बैंग26.25 करोड़ रुपये
सिकंदर26 करोड़ रुपये
गोल्ड25.25 करोड़ रुपये
बागी 225.1 करोड़ रुपये
साहो24.4 करोड़ रुपये
कृष 324 करोड़ रुपये
हाउसफुल 524 करोड़ रुपये
थामा23.75 करोड़ रुपये
दबंग 323 करोड़ रुपये
अग्निपथ22.8 करोड़ रुपये
फाइटर22.5 करोड़ रुपये
कल्कि 2898 एडी22.5 करोड़ रुपये

‘बॉर्डर 2’ की स्टारकास्ट की फीस

मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ का बजट 150-200 करोड़ रुपये का है. रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल ने फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये की फीस ली है. फिल्म में वह इंडियन आर्मी ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर का रोल प्ले कर रहे हैं. जबकि वरुण धवन को 8-10 करोड़ रुपये की फीस मिली है और दिलजीत दोसांझ को 8-10 करोड़ मिले हैं. इसके अलावा अहान शेट्टी की फीस के बारे में खुलासा नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें- Border 2 Memes: फिल्म रिलीज होते ही आई MEMES की बाढ़, जेठालाल वाला सबसे बेस्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >