‘मैंने सिर्फ सुना है, अपनी आंखों से…’, बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर जावेद अख्तर ने कही ये बात

Javed Akhtar On drugs in bollywood : भारतीय सिनेमा जगत के प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अपने गानों के लिए जाने जाते है. इसके साथ वे अपनी बेबाकी के लिए भी मशहूर है. अब उन्होंने बॉलीवुड में इन दिनों चर्चा में चल रहे बॉलीवुड में ड्रग्स के विषय पर बात की. इस मुद्दे पर बात करते हुए जावेद अख्तर ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है और ड्रग्स समाज की दुर्भावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2020 7:39 AM

Javed Akhtar On drugs in bollywood : भारतीय सिनेमा जगत के प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अपने गानों के लिए जाने जाते है. इसके साथ वे अपनी बेबाकी के लिए भी मशहूर है. अब उन्होंने बॉलीवुड में इन दिनों चर्चा में चल रहे बॉलीवुड में ड्रग्स के विषय पर बात की. इस मुद्दे पर बात करते हुए जावेद अख्तर ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है और ड्रग्स समाज की दुर्भावना है.

हाल ही में जावेद अख्तर ने न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू के दौरान नेपोटिज्म और ड्रग्स को लेकर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा, मैंने इसके बारे केवल सुना है. मैंने अपनी आंखों से कभी ड्रग्स नहीं देखा है, लेकिन मैंने सुना है कि युवा इसका इस्तेमाल करते हैं. यह केवल फिल्म इंडस्ट्री के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज की वर्तमान समस्या है. जिस पर गौर किया जाना चाहिए. जावेद अख्तर ने कहा कि मुझे तो ये भी नहीं पता कि क्या वैध है और क्या अवैध. इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए और इस बुराई को जड़ से खत्म करने पर जोर देना चाहिए.

वहीं नेपोटिज्म के बारे में वो कहते है, लोगों को नेपोटिज्म और विरासत में अंतर नहीं पता है. वे कहते हैं, बॉलीवुड में नेपोटिज्म नहीं हो सकता. जो भी फिल्म देखने के लिए टिकट खरीदता है, उसका वोट उस कलाकार के लिए होता है और वैसे भी विरासत को आप नेपोटिज्म का नाम नहीं दे सकते हैं.

Also Read: The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा की इस बात पर चिल्ला पड़ी अर्चना पूरन सिंह! ये है वजह… VIDEO

गौरतलब है कि बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा उस समय से चर्चा में है जब कंगना रणौत ने बीते दिनों ट्विटर पर कहा था कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं. जिसके बाद हाल ही में अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन ने भी संसद में बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा उठाया था. इसके बाद राज्यसभा सांसद और मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन ने रवि किशन पर हमला बोलते हुए कहा था, ये लोग जिस थाली में खाते है उसी में छेद करते हैं.

जया बच्चन के थाली वाले बयान के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत और रवि किशन ने उन पर पलटवार करते हुए निशाना साधा था. कंगना ने कहा था,’ कौन सी प्लेट दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने एक प्लेट मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्स और एक रोमांटिक सीन मिलता था वह भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस उद्योग को फेमिनिज्म सीखाया, प्लेट देश भक्ति नारीप्रधान फिल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी प्लेट है जया जी आपकी नहीं.

Next Article

Exit mobile version