Ikkis Worldwide Collection: पास या फेल हुई अगस्त्य-धर्मेंद्र की ‘इक्कीस’? पहले दिन वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़
Ikkis Worldwide Collection: अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की फिल्म ‘इक्कीस’ ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 8.25 करोड़ रुपये कमाए. जानिए ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और फिल्म से जुड़ी पूरी डिटेल.
Ikkis Worldwide Collection: श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी वॉर ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ ने 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. यह फिल्म सिर्फ एक सिनेमाई कहानी नहीं, बल्कि भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल को समर्पित एक सच्ची श्रद्धांजलि है. खास बात यह भी है कि ‘इक्कीस’ को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म माना जा रहा है, जिससे इसे लेकर दर्शकों की भावनाएं और भी जुड़ी हुई हैं.
फिल्म के जरिए अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा पहली बार बतौर लीड एक्टर बड़े पर्दे पर नजर आए हैं. इससे पहले वह ‘द आर्चीज’ में दिखाई दे चुके हैं. वहीं, अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया ने भी इसी फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से ओपनिंग डे पर मिला-जुला लेकिन पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में आइए बताते हैं दुनियाभर में इसका प्रदर्शन कैसा है और फिल्म ने कितना कमाया.
इक्कीस का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘इक्कीस’ ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड करीब 8.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. भले ही ओपनिंग डबल डिजिट में नहीं रही, लेकिन वीकेंड के दौरान कमाई में उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है.
फिल्म को लेकर धर्मेंद्र ने क्या कहा था?
धर्मेंद्र ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक पुराने इंटरव्यू में फिल्म को लेकर कहा था कि ‘इक्कीस’ उनके लिए बेहद भावुक अनुभव है. उन्होंने बताया कि यह फिल्म भारत की सशस्त्र सेनाओं को श्रद्धांजलि देने का उनका तरीका है. धर्मेंद्र ने यह भी कहा कि वर्दी पहनकर काम करना उन्हें हमेशा गर्व से भर देता है.
इसके साथ ही उन्होंने अगस्त्य नंदा की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहद प्यारे और टैलेंटेड हैं और उन्हें अपने पुराने दिनों की याद दिलाते हैं. धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ अपने पुराने रिश्तों का भी जिक्र किया.
कुल मिलाकर, ‘इक्कीस’ की शुरुआत सधी हुई रही है और अब सबकी नजरें वीकेंड कलेक्शन पर टिकी हैं, जो यह तय करेगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस का घोड़ा साबित होती है या नहीं.
यह भी पढ़ें- Dhurandhar Box Office Collection Day 29: 29वें दिन भी कायम है ‘धुरंधर’ का जलवा, 750 करोड़ क्लब के बेहद करीब
